गुजरात के वडोदरा में टूटा क्रेन व्हील बेस, हादसे में 1 की मौत 7 घायल
वडोदरा जिले में स्थित कंबोला गांव के पास Bullet train project में लगे एक क्रेन के टूट जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। घायलों में एक मजूदर के पैर में गंभीर चोटें आईं है, जबकि अन्य 6 लोगों को मामुली चोटें हैं। घायलों को वडोदरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें – पिता से की पेट दर्द की शिकायत तो डाक्टर की बात सनकर उड़े होश, दोनो नाबालिग बच्चियां निकली प्रेग्नेंट
गार्डर रखने के दौरान हुआ हादसा
गुरुवार सुबह एक क्रेन बुलेट ट्रेन के ब्रिज का गार्डर रख रही थी थी। इसी दौरान क्रेन का तार टूट गया और क्रेन का एक हिस्सा मजदूरों पर आ गिरा। मौके पर मौजूद Engineer और अन्य मजूदरों ने सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, तब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी।
क्रेन का व्हील बेस जाम हो गया था
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, वडोदरा के पास करजन में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर निर्माण स्थल पर क्रेन 1100 टन वजनी गार्डर को नीचे उतार रही थी। इसी दौरान अचानक क्रेन का व्हील बेस जाम हो गया और क्रेन का एक हिस्सा टूट गया।
1 मजदूर सीधे क्रेन के टूटे हिस्से के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, 6 अन्य श्रमिकों को मामूली चोटें आई हैं। घटना को लेकर मजदूरों ने सुपरवाइजर पर गुस्सा जताया. विधायक, मामलतदार समेत अधिकारी और नेता मौके पर पहुंच गए हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।