बीते साल 2024 बॉलीबुड के लिए कई मायनों में खास रहा। इस दौरान कई ऐसी फिल्में रिलीज़ हुईं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। कई ऐसी फिल्में भी आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े। अब साल 2025 भी फिल्मों के दीवानों के लिए खास रहने वाला है। इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनका बॉलीवुड दीवानों को बेसब्री से इंतजार था। इनमें से किसी फिल्म का दमदार स्टार कास्ट के कारण इंतज़ार किया जा रहा है, तो किसी फिल्म का दमदार कहानी जानने के लिए। तो आइए नजर डालते हैं, बॉलीवुड की उन बड़ी फिल्मों पर, जो नए साल में धमाल मचाने वाली हैं।
जाट
‘गदर 2’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाले एक्टर सन्नी देओल 2025 में भी अपनी दमदार एंट्री करने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘जाट’ अप्रैल 2025 में रिलीज होगी। हाल ही में इसका टीजर सामने आया था, जिसमें सनी देओल हैंडपंप उखाड़ने की जगह पंखा उखाड़ते दिखाई देते हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा भी होंगे। फिल्म को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।
View this post on Instagram
सिकंदर
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान साल 2024 में किसी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आए। तो नए साल यानी 2025 में ईद के मौके पर वो दर्शकों की उत्सुक्ता को शांत कर रहे हैं। वे फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी होंगी और फिल्म को गजनी फेम एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है।
View this post on Instagram
इमरजेंसी
नए साल में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज डेट 17 जनवरी 2025 है, जो चार महीने के संघर्ष के बाद मिली है। दरअसल, फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद इस पर विवाद हो गया था। सिख संगठनों ने एक सीन पर आपत्ति उठाई थी। इस फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक दिखेंगे।
View this post on Instagram
सितारे जमीन पर
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी लगभग तीन साल बाद फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह उनकी साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वेल है। पहले यह फिल्म 2024 के क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब यह नए साल यानी 2025 में रिलीज होगी।
‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘रेड 2’
सुपरस्टार अजय देवगन की नए साल पर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन उनकी दो सीक्वेल ”दे दे प्यार दे 2′ और ‘रेड 2” का सिनेमा लवर्स को बेसब्री से इंतजार है। अजय की ‘रेड 2’ 1 मई को जबकि ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
वॉर 2
वॉर 2019 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर थी, जिसे सिद्धार्थ आनन्द ने निर्देशित किया था। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की तीसरी किस्त थी, जिसमें एक भारतीय रॉ एजेंट को अपने पूर्व गुरु को खत्म करने का काम सौंपा जाता है। अब ‘वॉर 2’ को नए साल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की स्टार कास्ट में ऋतिक रौशन, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ-साथ साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर भी डार्क किरदार में दिखेंगे। ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
अल्फा
नए साल में यश राज फिल्म्स अपने ‘वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ से एक और फिल्म ‘अल्फा’ रिलीज करने वाला है। फीमेल लीड वाली इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मेन लीड में होंगी। इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी के बारे में हालांकि अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शिव रवैल द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली यह फिल्म 2025 के क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है।
View this post on Instagram
छावा
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की यह पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर है। एक्टर अक्षय खन्ना इसमें मुगल सम्राट औरंगजेब के रोल में दिखेंगे। फिल्म काफी देर से सुर्खियों में थी। इसके फरवरी 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है। क्लैश से बचाने के लिए इसकी रिलीज डेट को कई बार टाला जा चुका है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: