Jammu Encounter : जम्मू में सेना लगातार अभियान चलाकर आतंकियों का सफाया कर रही है। इस साल जम्मू के तीन जिलों में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 15 सेना के जवान भी शहीद हुए है। जबकि 25 आतंकवादी भी मार गिराए गए है।
सीमापार से हो रही घुसपैठ की कोशिशें…
अधिकारियों ने बुधवार को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि इन इलाकों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं। जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जम्मू (Jammu Encounter) के राजौरी इलाके में कल शुरू हुई मुठभेड़ में दो सैन्य अधिकारी समेत सेना के चार जवान शामिल थे, जो राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी जान गंवा बैठे।
Jammu and Kashmir: Rajouri operation continues for second day
Read @ANI Story | https://t.co/DV6rxueKA3#Rajouri #Encounters #terrorists #JammuAndKashmir pic.twitter.com/lTxm4c00J2
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2023
पांच कमांडो सहित 10 जवान हुए थे शहीद
इससे पहले 20 अप्रैल और 5 मई को पुंछ के मेंढर इलाके और राजौरी के कंडी जंगल में घात लगाकर किए गए हमलों में पांच कमांडो समेत 10 जवानों (Jammu Encounter) की जान चली गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जनवरी से सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ और पास के रियासी जिले में आतंकवाद संबंधी हिंसा में 47 लोगों की मौत हो चुकी है।
#WATCH | An encounter is underway between terrorists and joint forces of Army & J-K Police in the Bajimaal area of Dharmsal in the Rajouri district.
Four Army personnel including two officers & two jawans have lost their lives in an ongoing encounter
(Visuals deferred by… pic.twitter.com/N00YreU8ni
— ANI (@ANI) November 23, 2023
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।