Jharkhand Constable Bharti 2024: दौड़ लगाते समय बेहाश होकर गिरे 25 कैंडिडेट, 3 की मौत, 100 से अधिक पहुंच चुके अस्पताल
Jharkhand Constable Bharti 2024: झारखंड के पलामू जिले में आबकारी विभाग के कांस्टेबल पद की भर्ती के शारीरिक परीक्षण के दौरान 25 अभ्यर्थी बेहोश हो गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात से शुक्रवार के बीच हुई। मरने वालों की पहचान अमरेश कुमार (20), अरुण कुमार (25) और प्रदीप कुमार (25) के रूप में की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, दो अभ्यर्थियों की मौत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई, जबकि एक की मौत रांची के रिम्स में हुई। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौतों का कारण सांस लेने में कठिनाई पाया गया है, लेकिन असली कारण की जांच जारी है।
पलामू जिले में चल रही सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान अब तक करीब 100 अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं। भर्ती प्रक्रिया 9 सितंबर तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने और अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
फर्श पर ही बिना कपड़े के लेटे रहे कैंडिडेट्स
पलामू जिले में फिजिकल टेस्ट के दौरान भयंकर गर्मी के चलते कैंडिडेट्स को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। अस्पतालों में भर्ती कराए गए युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ युवाओं को बिस्तरों की कमी के चलते फर्श पर ही बिना कपड़े के लेटा दिया गया, हालांकि इस बारे में सही जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: Kisan Andolan: शंभू बार्डर पहूंची विनेश फोगाट, कहा- ‘हर बार आवाज उठाना राजनीतिक नहीं होता’
मौत के कारणों की हो रही है जांच
डॉक्टरों के मुताबिक, फिजिकल टेस्ट के दौरान हुई मौतों का संभावित कारण दवाओं का सेवन हो सकता है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण सांस फूलना पाया गया है, और यह शक है कि कुछ युवाओं को सहनशक्ति बढ़ाने वाली दवाओं की अधिक मात्रा दी गई हो, जिससे उनकी मौत हो सकती है। हालांकि, इस पर पूरी पुष्टि अभी नहीं की गई है।
बदला गया भर्ती की दौड़ का समय
झारखंड आबकारी विभाग के कांस्टेबल पद की भर्ती के फिजिकल टेस्ट में लड़कों को एक घंटे में 10 किलोमीटर और लड़कियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ने की चुनौती दी जाती है। इस अत्यधिक गर्मी के कारण यह चुनौती और भी कठिन हो गई है। जिसके बाद ऐसे हालत हो गए।
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष के हल्ला मचाने के बाद इस मामले का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को ट्वीट के जरिए निर्देशित किया। इसके बाद से भर्ती की दौड़ का समय बदलकर सुबह 4.30 बजे कर दिया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को गर्मी से राहत मिल सके और टेस्ट की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Wrestlers Sexual Harassment Case: बृजभूषण शरण सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, FIR रद्द करने की मांग की