Ram Mandir : राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए 3 हजार लोगों ने किया एप्लाई, इंटरव्यू में पूछे जा रहे ये सवाल…
Ram Mandir : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जोरों से चल रहा है और लगभग अपने अंतिम पड़ाव तक भी पहुंच गया है। साल 2024 में मकर संक्रांति के बाद 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठान कार्य़क्रम का भी ऐलान किया जा चुका है। इस भव्य मंदिर में कई पुजारियों की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए 3000 पुजारियों ने आवेदन किया था। उनमें से 200 पुजारियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
यहां लिया जा रहा है इंटरव्यू
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सभी आवेदनों में से 200 पुजारियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। इन सभी आवेदकों के इंटरव्यू अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के मुख्यालय कारसेवक पुरम में हो रहे है। ट्रस्ट के मुताबिक वृंदावन के जयकांत मिश्रा और अयोध्या के दो महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और सत्यनारायण दास का तीन सदस्यीय पैनल सभी आवेदकों को इंटरव्यू ले रहा है।
सभी उम्मीदवार ट्रेनिंग में ले सकते है हिस्सा
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि सभी उम्मीदवारों में 20 लोगों का चयन किया जाएगा। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को छह महीने की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ट्रेनिंग के बाद ही पुजारी के रूप में नियुक्त (Ram Mandir) किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि जिन लोगों का चयन नहीं भी हुआ है वह भी इस ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकते है। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे और भविष्य में उनका चयन भी किया जा सकता है। ट्रेनिंग के दौरान सभी उम्मीदवारों को मुफ्त भोजन और आवास दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 2 हजार रुपये का भत्ता भी दिया जाएगा।
उम्मीदवारों से पूछे गए ये सवाल
जाहिर है कि ये इंटरव्यू किसी कंपनी के लिए तो हो नहीं रहे है तो सवाल धर्म शास्त्र (Ram Mandir) आदि से जुड़े होंगे। बता दें कि सभी उम्मीदवारों से कई तरह के सवाल-जवाब किए जा रहे है, जिसमें संध्या वंदन’ क्या है, इसकी विधियां क्या हैं और इस पूजा के लिए ‘मंत्र’ क्या हैं? भगवान राम की पूजा के लिए ‘मंत्र’ क्या हैं और इसके लिए ‘कर्म कांड’ क्या है आदि सवाल भी शामिल है।
यह भी पढ़ें – PM Modi Road Show: मिशन राजस्थान में जुटे पीएम मोदी, आज जयपुर में होगा रोड शो
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।