Vipra Mahakumbh में Udaipur से जाएंगे 5 हजार ब्राह्मण, Sagwara में बनेगा इतिहास, जानिए कैसे

Udaipur: विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) का सप्तम विप्र महाकुंभ (Vipra Mahakumbh) सागवाड़ा (Sagwara) में 26 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। इसमें दक्षिणी राजस्थान (South Rajasthan) के 11 जिलों के लगभग 35 हजार विप्र बंधुओं के भाग लेने पहुंचगे। इस महीने में  विप्र फाउंडेशन का दूसरा बड़ा कार्यक्रम होगा, इससे पहले विप्र फाउंडेशन ने भरतपुर संभाग के मेंहदीपुर बालाजी में महाकुंभ आयोजित किया, जिसमें 20 हजार से अधिक विप्र बंधु शामिल हुए थे।
संत मावजी, गोविन्द गुरु, संत सुरमाल तथा बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham) जैसे पवित्र धाम के बीच बसी धर्मनगरी सगवाड़ा में पहली बार विप्र महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इसमें वागड़, मेवाड़ के अलावा हाड़ोती अंचल के 11 जिलों के विप्र बंधू भाग लेंगे। महाकुंभ में 35 हजार से अधिक विप्र बंधु जुटेंगे, जो ब्राह्मण समाज की ओर से अब तक का सबसे बड़ा, एतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन होगा।
यहां पढ़ें- Rajasthan BJP: सांसद CP Joshi राजस्थान के BJP नए अध्यक्ष नियुक्त
विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में जोन 1 A के प्रदेश अध्यक्ष के.के. शर्मा ने बताया कि, सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के आधार पर विप्र फाउंडेशन काम कर रहा है। 26 मार्च (26 March) को सागवाड़ा में आयोजित होने वाले महाकुंभ में समाज के उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुली चर्चा होगी। सामाजिक बुराइयों को त्यागने के महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे।  
Udaipur से जाएंगे 5 हजार विप्र बंधू
 गायत्री शक्तिपीठ (Gayatri Shakti Peeth) स्थल पर आयोजित होने वाले विप्र महाकुंभ में उदयपुर जिले से पांच हजार से अधिक विप्र बंधु जाएंगे। जिनके के लिए बसों तथा अन्य निजी वाहनों की व्यवस्था पहले से कर ली गई है। महाकुंभ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
आदिवासी नेता भी आमंत्रित
के.के. शर्मा ने कहा कि, सामाजिक समरसता के लिए विप्र बंधू जाने जाते हैं। इसी सूत्र को ध्यान में रखते हुए विप्र महाकुंभ में आदिवासी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय सहित अन्य कई आदिवासी नेता उनके कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।आयोजन की सफलता के लिए राष्ट्रीय नेता मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के अलावा सागवाड़ा के संयोजक भूपेंद्र पंड्या, लोकेश भाई पाठक, प्रकाश व्यास, नारायण पंडया, सार्दुल चौबीसा तथा अन्य क्षेत्रीय नेता जुटे हुए हैं। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।