Boy Fell Into Borewell: कई बार चीजों को अनदेखा करना हमें काफी भारी पड़ जाता है। इन दिनों फसलों की कटाई का समय चल रहा है और ज्यादातर ग्रामीण खेत पर अपने परिवार के साथ काम में लगे रहते हैं। खेतों में पानी के लिए मध्य प्रदेश में बोलवेल एक अच्छा माध्यम है। लेकिन हम कई बार भारी लापरवाही का शिकार हो जाते हैं। कई किसान बोरवेल को ढकने की वजाय खुला छोड़ देते हैं। इससे कई तरह के हादसे के मामले सामने आते हैं। ऐसी ही एक रीवा जिले में देखने को मिली।
बोरवेल में गिरा मासूम
दरअसल हीरामणि मिश्र नाम के खेत में हार्वेस्टर से गेंहू की कटाई की जा रही थी। इस दौरान तीन अन्य बच्चों के साथ मयंक भी गेहूं की बालियां बीन रहा था। इस दौरान खेत में 6 साल का मयंक 160 फिट गहरे बोरवेल में जा गिरा (Boy Fell Into Borewell)। जैसे ही मामले की जानकारी परिजनों को दी वे तुरंत खेत पर पहुंचे। साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी घटना की सूचना दी गई।
मध्य प्रदेश के रीवा में 60 फ़ीट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है 6 साल का मासूम
#Madhyapradesh #rewa #NDRF #ottindia pic.twitter.com/uKN6RVog8k
— OTT India (@OTTIndia1) April 13, 2024
प्रशासन की टीम भी मामले को सुनकर हरकत में आ गई और घटनास्थल पर पहुंच गई। NDRF और स्थानीय टीम ने रेस्क्यू का काम जल्दी स्टार्ट कर दिया, लेकिन 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। फिलहाल, हादसे के बाद से खेत का मालिक हीरामणि फरार है।
यह भी पढ़ें: Terrorist Attack in Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक मॉल में आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत
बचाव कार्य जारी
बच्चे का बचाव कार्य अभी भी चल रहा है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है। बोरवेल में मिट्टी और पराली होने के कारण बच्चे के पास न ही कैमरा पहुंच पा रहा है और न ही ऑक्सीजन की पाइप जा रही है। बोरवेल में फंसे बच्चे (Boy Fell Into Borewell) तक पहुंचने के लिए 4 पोकमेन और 8 जेसीबी 60 फिट की पैरलल लेन बनाने के लिए खुदाई में जुटी हुई है। रेस्क्यू टीम बोरवेल में ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने के तैयारी कर रही है, जिससे मासूम को सांस लेने में दिक्कत न आए. SDRF को भी सूचना दी गई है। घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है।