हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्याल में अपने लगभग 35 मिनट के संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस का डिब्बा गोल
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम ने जनता के समाने कांग्रेस की पोल खोल कर रख दी है। नफरत से भरी इस पार्टी का डिब्बा गोल हो गया है। कांग्रेस का काम समाज में जाति का जहर फैलाना है। ये पार्टी जैसे ही सरकार से बाहर होती है जल बिन मछली जैसी हो जाती है।
‘कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है’
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है। उसकी हालत ऐसी हो गयी है कि वह सहयोगियों को भी निगल जाती है। हरियाणा में कांग्रेस का हाल आपने देखा है। यहां कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही थी, इसलिए हार गई। मोदी े कहा कि लोकसभा चुनान में कांग्रेस ने जीतनी सीटें जीतीं वह अपने सहयोगियों को बदौलत जीतीं हैं।
‘हरियाणा में एक बार फिर कमल खिला है’
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हरियाणा में एक बार फिर से कमल खिला है। चारों तरफ बस कमल-कमल कर दिया है। नवरात्रि के छठे दिन हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। बीजेपी को हर जाती वर्ग के लोगों ने वोट दिया है। गीता की धरती पर एक बार फिर सत्य की जीत हुई है।
‘जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हूं’
वहीं जम्मू-कश्मीर में चुनाव परिणाम पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के इंतजार के बाद पहली बार वहां शांतिपूर्ण चुनाव हुए। जम्मू-कश्मीर में इस बार का चुनाव ऐतिहासिक है। यहां देश का संविधान पूरी तरह से लागू होने के बाद पहली बार चुनाव हुए हैं, जो भारत के संविधान और लोकतंत्र की जीत को दर्शाता है।
‘कश्मीर तो महक उठा है’
370 की बात करते हुए पीएम ने कहा कि जब घाटी से इसे हटाया गया था तो लोग कहते थे कश्मीर जल जाएगा। लेकिन कश्मीर तो महक उठा है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को ज्यादा सीट दी। लेकिन वोट शेयर देखा जाए तो यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
बाबा साहेब को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार ने बीडीसी चुनाव कराए। अब यहां हर स्तर पर चुनाव होंगे और जनता द्वरा चुने गए प्रतिनिधि काम करेंगे। उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि इससे बड़ी श्रद्धांजलि उनके लिए क्या होगी।
‘हरियाणा ने छप्पर भाड़ कर हमें सर्मथन दिया’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसा इतिहास रहा है कि हरियाणा में हर पांच साल में सरकार बदलती थी। लेकिन हरियाणा ऐसा पहली बार हुआ कि किसी पार्टी ने 5-5 साल को दो कार्यकाल पूरे किए और तीसर बार फिर से सत्ता में वापसी की हो। मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने छप्पर भाड़ कर हमारा समर्थन किया है। इस जीत की गूंज दूर -दूर तक सुनाई देगी।
ये भी पढ़ेंः किश्तवाड़ से जीतीं BJP की शगुन परिहार, आतंकवादियों ने कर दी थी पिता और चाचा की हत्या