New Delhi & Jaipur : राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) के साथ जयपुर स्टेशन पर मौजूद रहे। वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को देने के लिए गहलोत ने पीएम मोदी का आभार जताया। हालांकि, इस दौरान वह ट्रेन का सही नाम भूल गए और इसे ‘वंदे मातरम एक्सप्रेस’ बताया।
बांसवाड़ा, टोंक और करौली के लिए रेलवे लाईन की मांग
CM अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान को आजादी के बाद पहली बार रेलमंत्री मिला है। उन्होंने उम्मीद जाहिर कि कि वह राजस्थान में रेलवे का अधिक विकास करेंगे। पीएम मोदी का स्वागत करते हुए गहलोत ने कहा, ‘ सबसे पहले मैं अपनी ओर से, सबकी ओर से और पूरे प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत करता हूं। उनका आभार व्यक्त करते हैं कि आपने ‘वंदे मातरम एक्सप्रेस’ जिसका अपना महत्व है वह प्रदेश को दिया है।’ उन्होंने राजस्थान में रेलवे नेटवर्क के और विकास की मांग की। CM गहलोत ने कहा कि मेरे पास कुछ सुझाव हैं, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति देखते हुए रेलवे का नेटवर्क अधिक से अधिक हों। PM से और हमारे रेल मंत्री अश्विनी जी से कहूंगा कि राजस्थान में अधिक से अधिक काम हो आप इस पर ध्यान दें। गहलोत ने कहा कि तीन जिले बांसवाड़ा, टोंक और करौली जिला मुख्यालय होते हुए भी रेलवे कनेक्टिविटी से वंचित हैं।
सौजन्य : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल
CM गहलोत के सामने ही PM मोदी कांग्रेस और लालू यादव पर बरसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को पहली ‘वंदे भारत ट्रेन’ की सौगात दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में उन्होंने अजमेर-दिल्ली कैंट के बीच आधुनिक ट्रेन संचालन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने इस दौरान रेलवे में राजनीतिक स्वार्थ का आरोप लगाते हुए बिना नाम लिए पूर्ववर्ती सरकारों को सुनाया। वहीं, उन्होंने लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव को भी निशाने पर लिया। लालू और उनका परिवार रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोपों का सामना कर रहा है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) का नाम लिए बिना कहा कि आजादी के बाद रेलवे का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा,’हमारे देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य लोगों के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था। आजादी के बाद भी भारत को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था। लेकिन रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ को देखकर तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा और कौन नहीं बनेगा। राजनीतिक स्वार्थ ही तय करता था कि कौन सी ट्रेन किस स्टेशन पर चलेगी। राजनीतिक स्वार्थ ने ही बजट में ऐसी ट्रेनों की घोषणाएं करवाईं जो कभी चली ही नहीं।’
Land for Job Scam का नाम लेकर लालू यादव पर साधा निशाना
पीएम मोदी (PM Modi) ने कथित ‘लैंड फॉर जॉब स्कैम’ (Land for Job Scam) में जांच का सामना कर रहे पूर्व रेलमंत्री लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हालत यह थी कि रेलवे के भर्ती में राजनीति होती थी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। हालत यह थी कि गरीब लोगों की जमीन छीनकर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांस दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में मौजूद हजारों मानव रहित क्रॉसिंग को अपने हाल पर छोड़ दिया गया था। रेलवे की सुरक्षा, रेलवे की स्वच्छता सबकुछ नजरअंदाज कर दिया गया था। इन सारी परिस्थितियों में बदलाव 2014 के बाद आना शुरू हुआ है, जब देश के लोगों ने स्थिर सरकार बनवाई। जब देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनवाई। जब सरकार पर राजनीतिक सौदेबाजी का का दबाव उठा तो रेलवे ने चैन की सांस ली और नई ऊंचाई पाने के लिए दौड़ पड़ी। आज हर भारतवासी भारतीय रेल का कायाकल्प देखकर गर्व से भरा हुआ है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply