बिपाशा बासु ने बेटी Devi का face किया reveal , देखिए photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु और पति करण सिंह ग्रोवर ने आखिर अपनी बेटी का चेहरा दिखा दिया है। आपको बता दें कि कपल ने पिछले साल अपने घर में बेटी का स्वागत किया था। 
यहां पढ़ें: Bholaa: गुजरात की 9 साल की हिरवा त्रिवेदी बनीं अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन बेटी, ‘भोला’ से किया बॉलीवुड में डेब्यू
दोनों पहले से अपनी नन्हीं परी की थोड़ी-थोड़ी झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं पर अब उन्होंने बेटी देवी का (Karan Singh Grover and Bipasha Basu Daughter Devi) फेस रिवील कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने उनकी बेटी की क्यूटनेस की तारीफें करनी शुरू कर दी है। 







आपको बता दें कि बिपाशा और करण कि शादी साल 2016 हुई थी. इसके बाद से कई बार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर चर्चा में रही पर पिछले साल फैंस को ये गुड न्यूज मिली कि उन्होंने अपने घर में नन्ही पारी का स्वागत किया है. 



OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।