IPL में विवादित पोस्टर ले जाने पर रोक, ले गए तो होगी क़ानूनी कार्यवाही

Ahmedabad : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का खुमार फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. कोरोना के बाद पहली बार देश में इस तरह खचाखच भरे स्टेडियमों में मैच हो रहे हैं. मगर इसी बीच दर्शकों के लिए एक वॉर्निंग जारी की गई है. इसके तहत मैदान पर फैन्स को राजनीतिक मामलों से जुड़े विवादित पोस्टर ले जाना मना है. ‘पेटीएम इनसाइडर’ चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी का टिकट पार्टनर है. ऐसे में उसने कुछ ‘प्रतिबंधित सामानों’ की सूची जारी की है.

पीटीआई (PTI) के मुताबिक, समझा जा सकता है कि यह परामर्श फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किया गया है, जो अपने संबंधित घरेलू मैचों के टिकट का कामकाज देखती है. यह सामान्यत: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सलाह के बाद किया जाता है, क्योंकि यह खेल प्रतियोगिता किसी भी संवेदनशील राजनीतिक या नीतिगत मुद्दों के प्रचार की अनुमति नहीं देती.
4 शहरों में रहेगा प्रतिबंध
दर्शकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण  (NRC) का विरोध करते हुए इससे जुड़े किसी भी प्रकार के बैनर स्टेडियम में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह सलाह दिल्ली, मोहाली, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे चार शहरों में होने वाले मैचों के लिए ही हैं. नियम के उल्लंघन पर सख्त एक्शन हो सकता है.

यहां पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: दिल्ली से सूरत के लिए रवाना हुए राहुल गाँधी


BCCI अधिकारी ने क्या कहा?
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘टिकट देना पूरी तरह से फ्रेंचाइजी के अधिकार क्षेत्र में है. हम सिर्फ सूत्रधार हैं, जो उन्हें स्टेडियम मुहैया कराते हैं. हमारी टिकट संबंधित सलाह या वॉर्निंग में कोई भूमिका नहीं है.’
IPL  फ्रेंचाइजी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रतिबंधित सामान पर कोई भी परामर्श हमेशा ही बीसीसीआई (BCCI) से विचार विमर्श के बाद किया जाता है. जबकि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘प्लीज FIFA (फुटबॉल की इंटरनेशनल संस्था) की पिछले साल कतर में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप की गाइडलाइंस को चेक करें. फीफा के नियमों के मुताबिक, राजनीतिक, धार्मिक, व्यक्तिगत या किसी भी प्रकार के स्लोगन को प्रतिबंधित किया गया था.’
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।