Ahmedabad : पिछले २ दिनों से गुजरात में भाजपा और आम आदमी पार्टी के दो बड़े आदिवासी नेताओ के बीच खुली चर्चा को लेकर राजनीति गरमा गई है. आदिवासी समुदाय के दोनों बड़े नेता दक्षिण गुजरात से है जिसमे एक भाजपा सांसद मनसुख वसावा और आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा है. दोनों राजनेता नर्मदा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आमने -सामने खुली डिबेट का चैलेन्ज एक दूसरे को किया था. लेकिन आज यह खुली डिबेट हो नहीं पाई है.
नर्मदा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नहीं हो सकी डिबेट
आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा राजपीपला के गाँधी चौक में खुली डिबेट के लिए पहुंचे थे. यह खुली डिबेट को रद्द करवा दिया गया था. सांसद मनसुख वसावा खुली डिबेट के लिए गाँधी चौक में नहीं पहुंचे थे. खुली डिबेट को लेकर राजपीपला के गाँधी चौक में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
यहां पढ़ें- Gujarat HC: PM मोदी को डिग्री दिखाने की जरूरत नहीं, HC केजरीवाल पर लगाया 25 हजार का जुर्माना
क्यों दोनों आदिवासी नेता आपस में भिड़ गए ?
नर्मदा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक पत्र को लेकर शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोप के बाद गुजरात की आदिवासी राजनीति में चैलेंज तक पहुंच गई है। आप विधायक के डिबेट के चैलेंज पर बीजेपी सांसद ने पलटवार करते हुए स्थान और समय निश्चित कर दिया है। बीजेपी नेता का कहना है कि वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं। चैतर वसावा के चैलेंज को मनसुख वसावा ने स्वीकार करते पहले समय और जगह बताने की बात कही थी। अब मनसुख वसावा सोशल मीडिया के जरिए डिबेट के जगह और समय सुझाया है। मनसुख वसावा गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से सांसद हैं। उनकी गिनती बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेताओं में होती है। मनसुख वसावा भरूच लोकसभा से लगातार छह बार से जीत रहे हैं। मनसुख वसावा एक बार गुजरात विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। दोनों नेताओं के बीच पहले भी आरोप-प्रत्यारोप सामने आते रहे हैं। चैतर वसावा जिस पत्र का हवाला देकर मनसुख वसावा पर हमला बोल रहे हैं। उसके बारे में मनसुख वसावा का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है।वा को डिबेट के लिए चैलेंज भेजा था।
आप विधायक चैतर वसावा के चैलेंज पर बीजेपी के भरूच सांसद मनसुख वसावा ने कहा कि आप नेता नर्मदा जिले में जगह और स्थान निर्धारित करें। मैं जनता के बीच चर्चा करने को तैयार है। मनसुख वसावा ने आरोप लगाया है कि चैतर वसावा जानबूझकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन मैं भी डिबेट के लिए तैयार हूं। मनसुस वसावा ने 1 अप्रैल को 10 राजपीपला में गांधी चौक डिबेट के आमंत्रित किया है।
Leave a Reply