शोभयात्रा पर पथराव का मामला; HM Harsh Sanghvi एक्शन में, रात 12 बजे तक मांगा रिपोर्ट

Gandhinagar : वडोदरा में रामनवमी (Ram Navami) की शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना सामने आने के बाद गुजरात सरकार ने इस घटना बड़ी गंभीरता से लिया है. गुजरात सरकार के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने, घटना के तत्काल जाँच के आदेश देकर रात 12 बजे तक वड़ोदरा पुलिस से रिपोर्ट माँगा है. साथ ही गृहमंत्री हर्ष संघवी ने शोभायात्रा की घटना की कड़ी निंदा भी है, गृहमंत्री हर्ष संघवी ने यह भी कहा है कि, गुजरात में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो घटना के जिम्मेदार उपद्रवी है उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी. गुजरात पुलिस के DGP विकास सहाय ने गृहमंत्री हर्ष संघवी के आदेश के बाद विशेष टीम बनाकर तेजी से जाँच शुरू कर दी है और रात 12 बजे की डेडलाइन से पहले रिपोर्ट गृहमंत्री तक पहुंचाने के लिए वडोदरा पुलिस कमिश्नर डॉ. शमशेर सिंह से बातचीत भी की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वड़ोदरा पुलिस ने शोभायात्रा पर पथराव के मामले को लेकर कुछ उपद्रवियों को चिन्हित करके हिरासत में भी लिया है. CCTV फुटेज और पुलिस के वीडियोग्राफ़ी से कुछ फरार उपद्रवियों की तलाश भी शुरू की है. सूत्रों अनुसार वड़ोदरा पुलिस को आशंका है कि, रामनवमी की शोभायात्रा पर असामाजिक तत्व और उपद्रवी वड़ोदरा की शांति में खलल पहुँचाना चाहते थे. लेकिन घटना की जानकारी के बाद  वड़ोदरा पुलिस के एक्शन से  उपद्रवी तत्वों के हौसले पस्त हो गए है. 
यहां पढ़ें- Gujarat: वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात
आज दोपहर वडोदरा में रामनवमी (Ram Navami) की शोभायात्रा के दौरान अचानक पथराव की घटना सामने आई थी. वडोदरा के फतेहपुरा इलाके में जब रामनवमी को शोभायात्रा गुजर रही थी तभी कुछ अनजान और शांति के दुश्मनो द्वारा शोभा यात्रा पर पथराव किया गया था. फिलहाल पुलिस के एक्शन के बाद वड़ोदरा में शांतिपूर्ण माहौल है और जान-जीवन फिर से शुरू हो गया है. 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।