loader

IND vs WI 1st Test: विंडसर पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होगी टीम इंडिया-वेस्टइंडीज, जानिए मैदान से जुड़े आंकड़े और पिच रिपोर्ट

IND vs WI 1st Test: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (12 जुलाई) से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया पहले भी एक टेस्ट मुकाबला खेल चुकी है। जिसका नतीज ड्रा पर समाप्त हुआ था। लेकिन इस बार टीम इंडिया इस मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी। चलिए जानते हैं इस स्टेडियम से जुड़ी ख़ास बातें…
अब तक खेले जा चुके हैं पांच मैच:
बता दें डोमिनिका के विंडसर पार्क में अब तक कुछ ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले गए हैं। इसमें अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें चार टेस्ट मैचों का नतीजा निकला है जबकि एक मैच ड्रा रहा है। मेजबान टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहद ख़राब रहा है। वेस्टइंडीज को यहां सिर्फ एक जीत नसीब हुई है, जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज टीम का मैच ड्रा रहा था। 
विंडसर पार्क से जुड़े रोचक आंकड़ें:
बता दें वेस्टइंडीज के इस मैदान पर रिकॉर्ड इतने अच्छे नहीं है। इस मैदान पर हुए 5 मैचों में अगर सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो वेस्टइंडीज ने 2013 में ज़िम्बाव्बे के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। इसका मतलब यहां गेंदबाज़ों का दबदबा रहता है। अगर यहां किसी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक रनों के आंकड़ों पर नज़र डाले तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स का नाम आता है। बता दें एडम वोग्स ने विंडीज टीम के खिलाफ 2015 में नाबाद 130 रन बनाए थे।   
विंडसर पार्क की पिच रिपोर्ट:
विंडीज की ज्यादातर पिच फ़ास्ट गेंदबाज़ों के लिए मददगार रहती है लेकिन विंडसर पार्क की पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिलता है। इस पिच पर विंडीज टीम के शेन शिलिंगफोर्ड ने 2 टेस्ट में 20 विकेट चटकाए हैं। जबकि एक पारी में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड भी स्पिनर के नाम ही है।  इस पिच पर भारतीय स्पिनर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान करेंगे।  
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें   
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 16 =