Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा दांव, दो नए चेहरे की हुई एंट्री
Rajya Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव होने जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में राज्यसभा में 10 नए सदस्य चुनकर जाएंगे। बता दें राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा। इसमें सबसे ज्यादा 6 सीट अकेले पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए खाली हुई है। इसके अलावा गुजरात की तीन सीट और गोवा की एक सीट के लिए राज्यसभा चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत की सरकार चला रही ममता बनर्जी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। TMC ने अपनी 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चलिए जानते हैं इस खबर से जुड़ी पूरी जानकारी…
ममता बनर्जी ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा:
बता दें इस समय ममता बनर्जी पस्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत की सरकार चला रही हैं। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्यसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने चुनाव से करीब 15 दिन पहले अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं। राज्यसभा के लिए TMC की टिकट पाने वाले 6 उम्मीदवार डेरेक ओ’ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले के नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में हुआ बड़ा फेरबदल, राजस्थान से इन दो बड़े नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
24 जुलाई को होगा मतदान:
बता दें करीब 14 दिन के बाद राज्यसभा की कुल 10 सीटों के लिए चुनाव होंगे। इन 10 सीट में 6 सीट बंगाल, 3 गुजरात और एक सीट गोवा के लिए रहेगी। आने वाली 24 जुलाई को इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा। बता दें बंगाल के 6 सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तैयारी में जुट गई है।
कुणाल घोष को किया नज़रअंदाज़:
बता दें राज्यसभा के लिए ममता बनर्जी ने TMC के सीनियर लीडर कुणाल घोष को नज़रअंदाज़ करते हुए दुबारा टिकट नहीं दिया। वहीं इस बार ममता दीदी ने नए नेताओं को राज्यसभा भेजने का मन बनाया हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बड़ाईक को टिकट दिया है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]