Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया। मेजबान इंग्लैंड को पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत वापसी की। इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने इतिहास रच दिया। आईपीएल 2023 में पहला शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज़ ने अब टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। इस बल्लेबाज़ की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है। चलिए जानते हैं ब्रूक ने ऐसा क्या कारनामा किया।
टेस्ट क्रिकेट में बनाए सबसे तेज़ 1000 रन:
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस टेस्ट में दूसरी पारी में ब्रूक ने 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए। ब्रूक ने अपने 10वें टेस्ट मुकाबले में यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने करीब 66 की औसत से 17 पारी में यह मुकाम अपने नाम किया। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 94 की रही। इसमें उनके नाम चार शतक और 5 अर्धशतक रहे।
ब्रूक और वोक्स ने पलटा मैच का पासा:
इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में भी संकट में नज़र आने लगी थी। लेकिन सातवें विकेट के लिए ब्रूक और वोक्स ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड ने 6 विकेट 171 पर गंवा दिए थे, इस मुश्किल स्थिति में ब्रूक और वोक्स के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। हैरी ब्रूक की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया।
स्टार्क ने 5 विकेट झटके:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में हार गई। अब ऑस्ट्रेलिया की 2-1 से बढ़त हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट झटके। लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने अपने दम पर यह मुकाबला अपने नाम किया।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
Leave a Reply