WI vs IND: वेस्‍टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए किया अपनी टीम का एलान, ये दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है। इसको लेकर कुछ दिनों पहले भारत और वेस्टइंडीज ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा की थी। अब विंडीज टीम ने पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया। डोमिनिका के विंडसर पार्क में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।    
वेस्टइंडीज टीम के लिए डेब्यू करेंगे ये दो खिलाड़ी:
टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी है। भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में विंडीज की कप्तानी का जिम्मा क्रेग ब्रेथवेट के पास रहेगा। एलिक अथानाज और किर्क मैकेंजी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम के लिए अपना डेब्यू करेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अपना खूब दबदबा दिखाया है। जिसके चलते भारत जैसी मजबूत टीम के सामने उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका मिलेगा। 
रहकीम कॉर्नवाल की टीम में वापसी:
भारत के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल की वापसी हुई है। रहकीम कॉर्नवाल को क्रिकेट में अपने भारी-भरकम शरीर के लिए एक अलग पहचान मिली है। इतने भारी शरीर होने के बावजूद यह खिलाड़ी बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करता है। कॉर्नवाल नवंबर 2021 में अपने आखिरी टेस्ट के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक नौ टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं।     
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम:
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफ़र, केमर रोच और जोमेल वारिकन।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें