विदेश में प्रधानमंत्री मोदी जी का क्रेज, लॉन्च हुई ‘मोदी थाली’

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिका के दौरे पर गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा काफी अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम डील होनी हैं।
मोदीजी के आगमन पर उत्साह
अमेरिका में रह रहे भारतीयों में मोदीजी के आगमन को लेकर खासा उत्साह है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करने वाले हैं। यहां रहने वाले भारतीय इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए उत्सुक हैं, जब दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों से भारतीयों को काफी फायदा होगा क्योंकि प्रधानमंत्री श्री मोदी यहां के राजकीय अतिथि बने हैं।
‘मोदी थाली’

गुजराती और भारतीय मोदीजी के राजकीय अतिथि दौरे को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लोग बहुत उत्साहित हैं। यहां की शाकाहारी होटल चेन ऑनेस्ट ने गुजराती थेपला, खमन, खांडवी, ढोकला और मीठा पान के साथ मोदी थाली तैयार की है। इस इलाके में 500 गुजराती परिवार रहते हैं और गुजराती लोग मोदी थाली खाने आते हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा को कवर करने के लिए हम अमेरिका पहुंच पहुंच गए हैं। यहां के लोगों से मोदी थाली और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में राय जानने की कोशिश की।
बरसों न्यूयॉर्क में बसी और मोदी थाली परखने आई राधिकाबेन ने हमे बताया कि मोदी जी यहां आ रहे हैं, इसलिए ऑनेस्ट ने मोदी थाली तैयार की है. हम यहां इसका परीक्षण करने के लिए हैं। मोदी जी को जो पसंद है वह इस थाली में है तो हम भी इस थाली का लुत्फ उठाने आए हैं.
मोदीजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं तब गया था जब मोदीजी यहां मेडिसिन स्क्वायर गार्डन में पहली बार आए थे। उन्हें देखा था। उनका काम देखिए। वे हमारी प्रेरणा हैं। उनकी वजह से हमें अमेरिका में सम्मान मिलता है। वे हमें भारतीय होने पर गर्व महसूस कराते हैं। उन्हीं की वजह से अब हम दुनिया में देखे जा रहे हैं। हम बहुत खुश हैं कि वे आ रहे हैं और वे भारतीयों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी ऐतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। भारत की जो छवि पहले थी उसमें सुधार हुआ है। अब भारत एक शक्तिशाली देश बन गया है। दुनिया में भारतीयों की नजर है। भारत एक शक्तिशाली देश बन गया है।
क्या आने वाले समय में भारत अमेरिका के बराबर हो जाएगा? उस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह जरूर होगा क्योंकि हमारे लोग यहां वहीं से आते हैं जहां हमारे लोग हर पेशे में होते हैं. प्रगति करता है। अगर भारत में ही इस तरह के मौके बनते हैं तो निश्चित तौर पर लोग वहां ज्यादा तरजीह देंगे। मोदीजी आ रहे हैं तो हमें बहुत खुशी हो रही है। हम तरह-तरह की प्लानिंग कर रहे हैं। 
मोदीजी ने भारत को एक मजबूत भारत बनाया है? उन्होंने कहा कि उन्होंने जो काम किया है वह दिख रहा है और देश आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है।
अमेरिकी भारतीयों के बारे में क्या सोचते हैं? अमेरिकी पहले के मुकाबले भारतीयों को ज्यादा सम्मान की नजर से देखते हैं और यहां भारतीय लोगों ने काफी तरक्की की है और वे भारतीयों पर ज्यादा निर्भर हैं।
लोग विशेष मोदी थाली के लिए आते हैं: ऑनेस्ट मालिक

बातचीत में ऑनेस्ट के मालिक ने कहा, मोदी साहब आ रहे हैं तो हमने सोचा क्यों न मोदी थाली बनाई जाए. इस थाली में खांडवी, खमन-ढोकला, थेपला, बादाम श्रीखंड, भिंडी करी, पनीर की सब्जी, आलू की सब्जी, दाल-चावल होते हैं। हमारे विस्टा में 500 गुजराती परिवार रहते हैं जिनमें से 300 परिवार शुद्ध गुजराती हैं। सबको मोदी थाली का पता चल गया तो ये थाली खाने आते हैं। यह अच्छी बात है कि योग होने जा रहा है और सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात यह है कि मोदी जी व्हाइट हाउस जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जिस देश का नाम लिया है, वहां हर पेड़ शान से खड़ा होता है। मैं कहता हूं, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। जय भारत।
मोदी है तो मुमकिन है, मुमकिन सब मोदी करेंगे
मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आपको क्या लगता है कि देश ने कितना विकास किया है, उन्होंने कहा कि बहुत विकास हुआ है। रेलवे आज कैसे विकसित हुआ है? मुंबई से अहमदाबाद पहुंचने में तीन से चार घंटे लगते हैं। न केवल रेलवे बल्कि राजमार्गों का भी विकास किया गया है। हर कोई चाहता है कि भारत की छवि सुधरे और लोगों को भीतर से ताकत मिले कि मोदी है तो मुमकिन है, मुमकिन सब मोदी करेंगे। हमें भी गर्व है। मैं 25 साल से न्यूयॉर्क में हूं।
अमेरिकी भारत के बारे में क्या सोचते हैं ?
अमरीकियों को लगता है कि मोदी में वो ताकत है जो दुनिया के किसी नेता में नहीं है. इतनी ताकत किसी प्रधानमंत्री के पास नहीं है। अगर मोदी जी आगे तक प्रधानमंत्री बने रहे तो मेरे विचार से दुनिया में बहुत से परिवर्तन होंगे। हर देश के प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मोदी रहें।

मोदी पान भी तैयार किया गया 
मोदी पान के बारे में उन्होंने कहा कि यहां हमने ‘पंघर’ नाम से पान की दुकान खोली है. इस जगह हम मोदीजी का पान देंगे। हम साधारण इलायची भी बनाने जा रहे हैं, वह शीतल चमक जो लोग यहाँ खाते हैं। हम इसे मोदी पान के रूप में पेश करने जा रहे हैं। हम ये सब मोदी जी के लिए करने जा रहे हैं क्योंकि यहां बहुत सारे गुजराती लोग हैं. इसके चलते हमारे रेस्टोरेंट में काफी संख्या में लोग आते हैं।
किसने तैयार की ‘मोदी थाली’ ?
हमने गुजरात के गोजरिया निवासी भरतभाई से बातचीत की, जो यहां ऑनेस्ट का काम करते हैं और मोदी थाली तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा, मैं यहां सात साल से हूं, हम सबने मिलकर यह थाली तैयार की है। मोदीजी आएंगे इसलिए हम उनसे मिलने जा रहे हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें