लखनऊ हादसे में शाहीद मंजूर का बेटा गिरफ्तार: जानिए क्यों?

कल रात लखनऊ में एक बड़ा हादसा हुआ। शाम के करीबन 7 बजे लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट्स की एक बिल्डिंग मिट्टी  में मिल गई। दरसल मंगलवार  सुबह शहर में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। नेपाल में  5.6 मेगनीतिऊड़ का भूकंप आया जिसका असर लखनऊ में भी देखा गया।
 
इसके चलते लखनऊ के हज़रतगंज इलाके के अलाया अपार्टमेंट्स में दरारे पड़ गई जिसके बारे में अपार्टमेंट में रहने वाले लोगो ने गौर नहीं किया। और दुर्घटना ऐसी बानी की शाम तक पूरी बिल्डिंग ही गिर गई। पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया और अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू करवा दिया गया। NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पोहोची और सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़िया और पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद थी। 
यह पढ़े:- एक बार फिर विवादों में फसे दिग्विजय सिंह; कहा….
बताया जा रहा है की अभी तक हादसे में 3 लोगो की मौत हो चुकी है और 15 लोगो को रेस्क्यू किया गया है। सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी घटना स्टाल का मुआयना करने पोहोचे। 
जांच में पता चला है की अपार्टमेंट की जमीन का बैनामा पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहीद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारीख के नाम है। अपार्टमेंट का नाम भी नवाजिश की बेटी अलाया के नाम पर ही है। इसलिए आगे की करवाही के लिए पुलिस ने शाहीद के बेटे को गिरफ्तार किया है। 
अब देखना यह है की आगे की तहकीकात में और क्या क्या सामने आता है ?
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।