1 महीने में ही अफरीदी की हुई छुट्टी, PCB चीफ ने राशिद को बनाया चीफ सेलेक्टर

Pakistan Cricket Overhaul: पाकिस्तान क्रिकेट में उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, पूर्व पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया है। वहीं बता दें कि, शाहिद अफरीदी को चीफ सेलेक्टर का पदभार संभालते हुए महज 1 महीना ही हुआ था। उनकी जगह पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने हारून राशिद (Haroon Rasheed) को चीफ सेलेक्टर बनाया है। रमीज राजा की बर्खास्तगी के बाद नजम सेठी को पीसीबी (PCB) अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी। जिन्होंने शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता में अंतरिम चयन समिति का गठन किया था। अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ये काम सौंपा गया था लेकिन सीरीज के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा। जिसके बाद अब उनकी जगह हारून राशिद को ये पद सौंपा गया है।
कौन है हारून राशिद?
हारून राशिद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1217 रन जबकि 12 वनडे में 166 रन बनाए हैं। 1977 से 1983 तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला। वहीं हारून पीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन के निदेशक और मैनेजर भी रह चुके हैं। हारून पहले इस समिति के कन्वेनर थे और अब उन्हें चयन समिति का सदस्य बनाया गया है। साथ ही वो इससे पहले 2016 में चयन समिति का हिस्सा भी रह चुके हैं, उस समय उन्होंने एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम का चयन किया था।

वहीं अब पाकिस्तान को अपनी अगली टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है जिसमें टीम का चयन का जिम्मा हारून राशिद के हाथों में ही होगा।
यह भी पढ़े- दाऊद ने PAK में नया निकाह किया: OTT INDIA Special: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान नया ठिकाना
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।