Kahin humko le dobe na yeh aashiqui tumhari..., Seema Haider's another video went viral

Seema Haider Dance Video: कहीं हमको ले डूबे न ये आशिकी तुम्हारी…, सीमा हैदर का एक और वीडियो हुआ वायरल

सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से भारत आई हैं, तब से वह टीवी चैनलों, अखबारों समेत हर जगह सुर्खियों में हैं। सीमा हैदर वीडियो को लेकर हर दिन कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है. वह बॉर्डर पार करने के लिए पहले दुबई गई और फिर नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंच गई। सीमा की सचिन मीना से बातचीत ऑनलाइन गेम पबजी से शुरू हुई और बाद में दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद जब सीमा भारत आईं तो उनके पास से कई चीजें मिलीं, जिनकी जांच यूपी एटीएस ने शुरू की। एटीएस ने रिपोर्ट तो सौंप दी है लेकिन अब देखना होगा कि सीमा वापस पाकिस्तान जाएगी या हिरासत में.

 

साड़ी में डांस करती सीमा हैदर
इस समय सीमा हैदर का साड़ी में डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है. पहले भी वह लाल साड़ी में डांस करती थीं, लेकिन अब एक और वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा हैदर लाल साड़ी पहनकर डांस कर रही हैं. हालांकि, डांस करते वक्त वह बॉलीवुड का एक पॉपुलर गाना गा रही हैं. सीमा गाना गाते हुए कहती नजर आईं- हमको ले डूबी, ये आशिकी तुम्हारी. आपको बता दें कि ये वीडियो एक हफ्ते से ज्यादा पुराना है. इसे 11 जुलाई को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं
इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. सवाल ये है कि क्या सीमा हैदर का प्यार सच्चा है या फिर वो जासूस बनकर भारत में दाखिल हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा के भाई और पिता पाकिस्तानी सेना में तैनात हैं। सीमा हैदर ने भी सचिन से शादी कर ली और वह भी उसके साथ रहने लगी। इसके बाद उन्होंने कई बातें कही हैं, उन्होंने उन्हें पाकिस्तान न भेजने की भी गुजारिश की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सीमा भारत में रहेंगी या पाकिस्तान भेजी जाएंगी, इसका फैसला जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें