PM Modi In Sikar: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा एक बार फिर सत्ता वापसी करना चाहती चाहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को शेखावाटी की धरा पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीकर (PM Modi In Sikar) के सावली सर्किल पर पीएम मोदी की ये जनसभा होगी। पीएम मोदी के शेखावटी दौरे को लेकर सीकर, झुंझुनू और चूरू के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। पीएम मोदी सीकर की पावन धरा से करीब 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे।
करीब 2 घंटे सीकर में रहने का हैं कार्यक्रम:
पीएम मोदी का शेखावाटी का यह दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा हैं। सीकर, झुंझुनू और चूरू में जाट मतदाताओं की काफी तादाद हैं। पीएम मोदी इस जनसभा से किसान वर्ग को एक ख़ास सन्देश देंगे। बता दें पीएम का सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सीकर पहुंचना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरीब दो घंटे सीकर में रहेंगे। इसमें करीब 45 मिनट पीएम जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी राजकोट के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?
किसान सम्मान निधि की सौगात देंगे:
बता दें पीएम मोदी के सीकर दौरे को लेकर किसान वर्ग काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी इस जनसभा से पहले देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री राजस्थान की जनता को भी बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे तो सात मेडिकल कॉलेजों का शिलन्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद
राजस्थान के ये बड़े नेता होंगे शामिल:
बता दें प्रदेश भाजपा पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं। शेखावाटी की धरा से पीएम मोदी राजस्थान की जनता को बड़ा सन्देश देंगे। पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेता तैयारियों में जुटे हैं। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सांसद नरेंद्र कुमार सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे।
Leave a Reply