सिक्किम की जेटशेन डोहना लामा बनी सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 की विनर

जेटशेन डोहना लामा 9 साल की उम्र में अपने नाम किया सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 का किताब। इसके साथ ही जेटशेन को सारेगामापा 9 की ट्रॉफी और 10 लाख रुपये अपने नाम किये ।  जालंधर के हर्ष सिकंदर बने 1st रनर उप और ठाणे के द्न्य्नेश्वरी गाडगे बनी 2nd रनर उप। यह सब कल रात सारेगामापा के ग्रैंड फिनाले में जोषित किया गया था। इस बार के सारेगामापा लिटिल चैम्प 9  के जज थे  शंकर महादेवन , नीति मोहन और अनु मलिक और इसको भर्ती सिंह ने होस्ट किया था।  
 जेटशेन डोहना लामा 9 साल की है, वह सिक्खिम की रहने वाली है  जेटशेन ने तीन साल की उम्र में ही गाने गाना शुरू कर दिया था। शंकर महादेवन  जेटशेन को “मिनी सुनिधि चौहान ” के नाम से बुला ते थे।  
अन्य मीडिया के साथ बातें में  जेटशेन ने यह कहा : 
मेरे लिए यह सपना हकीकत में बदल गया। वैसे इस बार काफी अच्छे प्रतिभागी थे और सभी काफी होनहार थे।  में बहुत  भाग्यशाली हूँ, की मुझे उन लोगो के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। मेरे लिए सारेगामापा लिटिल चैम्प 9 का सफर कभी सिखने लायक था। मुझे मेरे मेंटर्स ने खूब साथ और सहयोग दिया पुरे शो के दौरान और मुझ में जो क्षमता है एक अच्छे सिंगर बन ने की वह राह दिखाई। में यहाँ से कई सरे यादें जाने वाली हूँ।  
यह  पढ़े : क्या सलमान खान नहीं करेंगे BIGGBOSS 16 होस्ट? जानिए क्यूँ
एक इंटरव्यू  में जब जेटशेन को पूछा गया की आप क्या करोगे 10 लाख रुपयों का ?
” मै चाहती हूँ की में एक पप्पी खरीदू और एक स्विमिंग पूल अपने घर में बनाऊ” और जब जेटशेन से पूछा गया की आप मुंबई में रहकर फिल्म में गाना चाहोगे ? तोह जेटशेन ने कहा ” में पहले सिक्खिम जाके अपनी पढाई पूरी करुँगी फिर में गाना गाने का चालू करुँगी।  
आगे जाके जेटशेन चाहती है की वह  सुनिद्दि चौहान के साथ कोलाब  करे एक ही गाने में. 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।