सीकर की जनसभा में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किया लाल डायरी का जिक्र, तो सीएम गहलोत ने कहीं ये बात
Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा सत्ता वापसी के हरसंभव प्रयासों में जुटी हैं। प्रदेश में लगातार भाजपा के दिग्गज नेताओं की जनसभा हो रही हैं। गुरूवार को राजस्थान के राजनीति के पावर सेंटर यानी शेखावाटी की धरा पर प्रधानमंत्री की एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। पीएम मोदी की इस जनसभा में शेखावाटी क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हाल ही में राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी का मुद्दा काफी सुर्खियां बटोर रहा था। अब पीएम मोदी की सभा में भी लाल डायरी की गूंज खूब सुनाई दी। खुद प्रधानमंत्री ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किया लाल डायरी का जिक्र:
हाल ही में राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने इस लाल डायरी के बहाने अपनी ही सरकार पर जमकर हमला बोला था। इसके भाजपा ने इसको बड़ा मुद्दा बनाते हुए गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आज सीकर में प्रधानमंत्री मोदी ने भी लाल डायरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी है। ये लाल डायरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करेगी। लाल डायरी से ही कांग्रेस के नेताओं की बोलती बंद हो रही है।
लाल डायरी के पन्ने खुले तो कांग्रेस का डिब्बा गोल: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सीकर में हुई इस जनसभा में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पिछले काफी दिनों से राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी का भूचाल आया हुआ था। अब पीएम मोदी ने लाल डायरी के बहाने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि ”कहते है लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज है। लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे नेता निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े नेताओं की लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ऐसे में लाल डायरी इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने वाली है।
तो सीएम गहलोत ने कहीं ये बात:
अब पीएम मोदी ने जब लाल डायरी का जिक्र किया तो सीएम अशोक गहलोत कहा पीछे रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि क्या मोदी जी और उनकी पार्टी घबरा रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी जी को लाल डायरी की जगह लाल टमाटर और लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए। अब देखना हैं कि पीएम मोदी की इस जनसभा के बाद शेखावाटी में भाजपा एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर पाती हैं या नहीं..?
ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?