Alex Hales Retirement

Alex Hales Retirement: विश्वकप से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Alex Hales Retirement: इस साल के अंत में भारत में वनडे क्रिकेट विश्वकप का आयोजन होगा। इसको लेकर जहां एक तरफ सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। वहीं दूसरी तरफ पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में कई बड़ी पारियां खेली। लेकिन पिछले काफी समय से वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। विश्वकप से पहले इंग्लैंड के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

2011 में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू:

बता दें एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज़ की भूमिका में क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2011 में भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबले से की थी। इसके तीन साल बाद यानी 2014 में उन्होंने भारत के खिलाफ ही वनडे क्रिकेट का पदार्पण किया था। उनका टेस्ट क्रिकेट करियर इतना ख़ास नहीं रहा। उन्होंने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक उन्हें सिर्फ 11 टेस्ट में खेलने का मौका मिला था।

5 हज़ार से ज्यादा रन बनाए:

एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड के लिए इतने सालों में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी पहचान एक ताबड़तोड़ ओपनर के रूप में बनी हुई थी। अगर बात करें उनके करियर की तो हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में कुल 2074 रन बनाए हैं। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक के साथ 2419 रन बनाए हैं। जबकि 11 टेस्ट में उन्होंने 573 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में कुल 5 हज़ार से ज्यादा रन बनाए।

ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस धाकड़ बल्लेबाज़ को बनाया अपना हेड कोच, इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन

पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी ऐतिहासिक पारी:

एलेक्स हेल्स ने अपने छोटे से करियर में कई बड़ी पारियां खेली थी। लेकिन उनके करियर की सबसे यादगार पारी पाकिस्तान के खिलाफ थी। एलेक्स हेल्स ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 171 रन की पारी खेली थी। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। ऐसे में अब उनकी टीम में वापसी इतनी आसान नहीं थी।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।