कड़कती धूप, चिलचिलाती गर्मी और कड़ाके की ठंड में खड़े वो जवान जो बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के हमारी रक्षा कर रहे है। जो हमारी सहायता के लिए घड़ी के हर उस हिस्से में मौजूद रहते है जब हमारे अपने भी आने में असमर्थ होते है। ऐसे में हम सबका भी दायित्व बनता है कि हम उनका शुक्रियादा करें और उनके साथ एक मंच साझा करते हुए उन्हें सम्मानित करें। एक ऐसी ही अनूठी पहल करते हुए गुजरात की प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी श्री सिद्धि ग्रुप, गुजरात फर्स्ट और ओटीटी इंडिया एक कार्यक्रम एसबीआई (SBI) द्वारा आयोजित ‘शौर्य नो रंग खाखी’ करने जा रही है। इस कार्यक्रम में हमारे गुजरात पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के अधिकारियों और कर्मियों को उनके द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना के लिए उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी होंगे मुख्य अतिथि
आगामी 9 अगस्त की इस शानदार शाम को गांधीनगर महात्मा मंदिर में आयोजित इस अद्भुत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में जबकि गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में गुजरात पुलिस के उच्चाधिकारी, अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। खाखी पुरस्कार उन पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को समर्पित है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
एक साल पहले शुरू किया गया थे ये विशेष कार्यक्रम
गुजरात के सबसे तेजी से बढ़ते मीडिया हाउस गुजरात फर्स्ट और ओटीटी इंडिया ने गुजरात पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा की गई बेहतरीन काम और उनके सफल प्रदर्शन को जनता के सामने लाने के लिए एक साल पहले एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया था। ‘शौर्य नो रंग खाखी’ नाम के इस कार्यक्रम में गुजरात पुलिस के प्रदर्शन, उसके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के अलावा पुलिस की जिंदगी और चुनौतियों में पुलिस के काम को दिखाया जाता है और इसी कार्यक्रम के तहत एसबीआई (SBI) द्वारा आयोजित ‘शौर्य नो रंग खाखी’ 9 अगस्त को होगा ‘रंग..खाखी’ कार्यक्रम आ गया है।
कैलाश खेर कार्यक्रम में लगाएंगे चार चांद
इस कार्यक्रम में सबसे बड़ा मल्टीमीडिया शो आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सबसे बड़ा मल्टीमीडिया शो होगा जो 44 मिनट का लाइट साउंड शो है और पुलिस के लिए एक विशेष गाना भी बनाया गया है। इसके बाद कैलाश बैंड का एक लाइव शो भी आयोजित किया गया है, जिसमें मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर सुर बिखेरेंगे और कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। कार्यक्रम में गुजरात पुलिस पर तैयार की गई एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की जाएगी। इस कार्यक्रम में कश्मीर-2023 नया सवेरा नाम से एक वेब सीरीज और वीडियो बुक भी लॉन्च की जाएगी, जिसमें आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35 हटने के बाद कश्मीर के हालात की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट दिखाई गई है। इस कार्यक्रम में उन पुलिस अधिकारियों और जवानों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी जो कोविड काल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।
इन पुरस्कारों से किया जाएगा सम्मानित
- सर्वश्रेष्ठ जांच पुरस्कार (गुजरात पुलिस)
- सर्वश्रेष्ठ मानवतावादी पुरस्कार (गुजरात पुलिस)
- राष्ट्र के लिए सर्वोत्तम सेवा (गुजरात पुलिस)
- शहर पुलिस आयुक्तों (गुजरात पुलिस) द्वारा सर्वश्रेष्ठ पहल
- जिला मुख्यालय (गुजरात पुलिस) द्वारा सर्वोत्तम पहल
- पुलिस में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार (गुजरात पुलिस)
- बीएसएफ की बेहतरीन पहल
- सीआरपीएफ की बेहतरीन पहल
- सीआईएसएफ की बेहतरीन पहल
ऐसे बन सकते है इस कार्य़क्रम का हिस्सा
आप इस ऐतिहासिक अवॉर्ड शो को 9 अगस्त को शाम 6 बजे से गुजरात फर्स्ट चैनल और ओटीटी इंडिया पर लाइव देख सकते हैं और घर बैठे ही ऐतिहासिक पलों का हिस्सा बन सकते हैं। तो आइए एक शाम खाखी के नाम…।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।
Leave a Reply