एक्ट्रेस Ileana D’cruz एक मां बन गईं हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। Ileana ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस खुशी की जानकारी दी। वे अपने बेटे की तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा है कि उनके पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।
Instagram पर पोस्ट डालने के साथ caption में लिखा, “No words could explain how happy we are to welcome our darling boy to the world ♥️
Hearts beyond full ✨🧿”.
View this post on Instagram
Ileana के बेटे का जन्म 1 अगस्त 2023 को हुआ था, हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी 5 अगस्त 2023 को दी। एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम Koa Pheonix Dolan रखा है। पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने react किया है। अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी, नरगिस फाखरी, अथिया शेट्टी और सोफी चौधरी ने इलियाना को बधाई दी है।
यह भी पढ़े – Happy Friendship Day : फ्रेंडशिप डे पर सुनिए वो 5 गाने, जो आपकी दोस्ती में भर देंगे प्यार..
क्या इलियाना ने शादी कर ली है?
इलियाना ने कभी अपने पार्टनर का नाम रिवील नहीं किया है। वे कई बार अपने पार्टनर के साथ ब्लर फोटो पोस्ट करती हैं, जिसमें उनके पार्टनर का चेहरा क्लियर नहीं दिखता। हालांकि, मीडिया के अनुसार, इलियाना ने इस साल मई महीने में माइकल डोलन नाम के विदेशी शख्स से शादी कर ली है।
प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों इमोशनल हुई थीं इलियाना ?
इलियाना ने कुछ महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक ब्लर तस्वीर शेयर की और इमोशनल नोट लिखा था। उन्होंने लिखा- “प्रेग्नेंट होना बहुत ही खूबसूरत फीलिंग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ये महसूस कर पाऊंगी कि मां बनना कैसा होता है। लेकिन, आज मैं ये सब कुछ महसूस कर सकती हूं और मैं मानती हूं कि मैं काफी लकी हूं।
आपके शरीर में एक और जान सांस ले रही है- ये फीलिंग कैसी होती है मैं ये बता भी नहीं सकती। मुझे ये नहीं पता कि मैं कैसी मां बनूंगी। मुझे सिर्फ इतना पता है कि मैं अभी से अपने बच्चे से बहुत प्यार करती हूं। इतना प्यार मेरे अंदर समा नहीं रहा है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।
Leave a Reply