Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने खेला बड़ा दांव, जातिगत जनगणना का किया एलान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार राजस्थान चुनाव में सीएम गहलोत के सामने पीएम मोदी की बड़ी चुनौती रहेगी। जी हां, भाजपा इस बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के चहेरे पर चुनाव (Rajasthan Election 2023) ना लड़कर पीएम मोदी के नेतृत्व में सत्ता वापसी के हरसंभव प्रयास करेगी। पिछले काफी समय से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। उनको पता है इस इस बार उनके सामने पीएम मोदी बड़ी चुनौती बनेंगे। बुधवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की राजस्थान में बड़ी जनसभा हुई। इस सभा में सीएम गहलोत ने एक बड़ा एलान किया।

सीएम गहलोत ने किया जातिगत जनगणना एलान:

बता दें सीएम गहलोत ने कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की, जो देश के किसी दूसरे राज्य में लागू नहीं है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले एक और बड़ा दांव खेल दिया है। राजस्थान में जातीय समीकरण को साधने के लिए सीएम गहलोत ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा राजस्थान के सीएम ने जातिगत जनगणना भी करवाने का एलान कर दिया है। राजनीति के जानकर इसे चुनाव से पहले एक बड़ा दांव मान रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ भाजपा ने जातिगत जनगणना की बात खुलकर नहीं की हैं।

ओबीसी आरक्षण छह फीसदी बढ़ाया:

बता दें इस बार राजस्थान में सीएम गहलोत ने सभी जातियों के वोट बैंक को साधने के लिए ख़ास तैयारी की है। राजस्थान के मुखिया ने अलग-अलग जातियों के बोर्ड बना दिए हैं। इससे उनको आने वाले चुनाव में काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद हैं। राजस्थान में ओबीसी वोटों को साधने के लिए सीएम गहलोत ने बड़ा एलान करते हुए ओबीसी आरक्षण 21 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी करने की घोषणा की है। राज्य सरकार के इस कदम के बाद राजस्थान में आरक्षण कोटा बढ़कर 70 फ़ीसदी पर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, दो उपद्रवियों का एनकाउंटर!

भाजपा को पीएम मोदी से बड़ी उम्मीद:

राजस्थान में सत्ता बरक़रार रखने के लिए सीएम गहलोत प्रमुख भूमिका में नज़र आ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ भाजपा पार्टी में सीएम फेस को लेकर मचे घमासान के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। सीएम गहलोत के जनता से सीधे जुड़ाव के चलते इस बार कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत नज़र आ रही हैं। वहीं भाजपा को इस चुनाव में अपने शीर्ष नेता प्रधानमंत्री मोदी से एक बड़े चमत्कार की उम्मीद हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।