Seema Haider Love Story पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी के किस्से तो आपने सोशल मीडिया पर सुने ही होंगे। पिछले कुछ समय से यह कपल अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है। सीमा हैदर और सचिन के बारे में लोग अब और भी ज्यादा जानना चाहते है। ऐसे में एक खबर सामने आयी है कि जल्द ही इस कपल की लव स्टोरी जल्द ही बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ होगा।
फिल्म के ऑडिशन हुए शुरू
सोशल मीडिया में फैली खबरों के मुताबिक इस फिल्म के पूरे देश में ऑडिशन शुरू हो गए है। यह फिल्म जानी फॉयरफाक्स प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनाई जा रही है। जानी प्रोडक्शन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सीमा हैदर का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस और मॉडल्स का ऑडिशन लिया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सचिन और सीमा के किरदार का आपस में फोन पर बात करने का सीन किया जा रहा है।
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कथा पे बनने जा रही “कराची टू नोएडा” के लिए आज जानी फ़ायर फॉक्स प्रोडक्शन ने ऑडिशन का वीडियो जारी किया। सीमा हैदर के रोल के लिए देश भर से ऑडिशन शुरू हुआ। pic.twitter.com/6BnmwBj6Eu
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 9, 2023
डॉयरेक्टर को मिल रही धमकी
पिछले दिनों मेरठ के एक फिल्म मेकर अमित जानी ने फिल्म के सिलसिले में सीमा हैदर से मुलाकात की थी। सीमा हैदर का कहना है कि यूपीएटीएस से क्लीन चिट मिलने के बाद वह इस फिल्म में काम करना चाहती है। मीडिया अनुसार अमित जानी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अमित जानी ने इसके लिए मेरठ और नोएडा की पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मौनू मानेसर ने व्हाट्स एप कॉल के जरिए उन पर हमला करने की धमकी दी है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply