loader

Ind vs WI 5th T20 : आखिरी मुकाबला जीत सीरीज कब्जाना चाहेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Ind vs Wi team india wants to win last match of series against west indies
Ind vs Wi team india wants to win last match of series against west indies

Ind vs WI 5th T20  भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रेवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पिछले दो मुकाबले जीत कर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। ऐसे में भारत आखिरी और अंतिम मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा, वहीं कैरेबियाई खिलाड़ी भी चाहेंगे कि वह अच्छा प्रर्दशन करें और मैच जीतें। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है।

गिल और जयसवाल करेंगे ओपनिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया पांचवें और फाइनल मैच में बदलाव शायद ही करते हुए नजर आएगी। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। चौथे टी-20 मैच में इन दोनों की जोड़ी ने 165 रनों की कमाल की शतकीय साझेदारी की थी। ऐसे में ईशान किशन का पांचवें टी-20 मैच में वापसी करना मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़े- ICC World Cup 2023 : इन 9 मैचों में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK के बीच हाई वोल्‍टेज मैच

मिडिल आर्डर संभालेंगे ये खिलाड़ी

तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का खेलना तय माना जा रहा है। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को इस क्रम में भेजा जा सकता है। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और संजू सैमसन (Sanju Samson) खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, अक्षर पटेल के तौर पर टीम के पास एक स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर भी है। इसके साथ ही फैंस को संजू सैमसन से भी एक बड़ी पारी का इंतजार रहेगा क्योंकि पिछले काफी समय से उनका बल्ला गरजा नहीं है। वहीं हार्दिक पांड्या भी चाहेंगे कि वह एशिया कप से पहले एक अच्छी पारी खेले ताकि उनका मनोबल भी बढ़ा रहे।

ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक/मुकेश कुमार।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =