Joleen Diaz Teacher: महिला टीचर की खूबसूरती पर लाखों लोग हुए फिदा हो गए है. सोशल मीडिया पर महिला टीचर टीचर खूब चर्चा में है. उन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना लिया है. ये महिला टीचर की एक 22 साल की बेटी भी है. इस उम्र में भी महिला टीचर इतनी जवान दिखती हैं कि लोगों को जब उनकी सही उम्र के बारे में पता चलता है तो वह हैरान रह जाते हैं.
महिला टीचर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और उनके लाखों फैन्स दीवाने नजर आ रहे हैं. महिला टीचर ने दावा किया है कि जब भी लोगों को मेरी उम्र का अंदाजा होता है तो वह हैरान रह जाते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर महिला ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं, जिसकी लोग खूब तारीफ करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख 40 हजार फॉलोअर्स हैं.
45 साल की इस महिला का नाम जोलीन डियाज है. वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की रहनेवाली हैं. अपनी जवान लुक की वजह से वह इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हैं. जोलीन की एक 22 साल की बेटी भी है. उन्होंने कहा कि उम्र में 23 साल के अंतर के बावजूद लोग हम मां-बेटी को दो बहनें समझ लेते हैं.
जोलीन ने बताया कि वह सिंगल मदर हैं. लेकिन जवान लड़के भी रेगुलरली प्राइवेट मैसेज में डेट के लिए पूछते रहते हैं. आमतौर पर जोलीन फैन्स को जवान दिखने के टिप्स और ट्रिक्स भी बताती हैं. उन्होंने बताया कि पुराने जमाने का स्वच्छ जीवन जीने के तरीके को अपनाने की वजह वह जवान दिखती हैं. उन्होंने कहा कि कि 12-13 साल की उम्र से ही वह अपनी त्वचा का ख्याल रख रही हैं.
यह भी पढ़े- Look how A boy born into Farmer’s family is today the face of the Gujarati Media industry
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply