Cyber Crime तमाम साइबर सुरक्षा उपक्रमों और जागरूकता अभियानों के बावजूद भी साइबर फ्रॉड कम होने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों एक सोशल मीडिया स्पेस में इसको लेकर एक चर्चा चल रही थी तो एक ऐसी केस स्टडी सामने आई जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। इसमें यह हुआ कि कैसे एक लड़की के खाते से साइबर क्राइम (Cyber Crime) करके लाखों रुपए उड़ा दिए गए।
बैंक कर्मी बनकर लगाई चपेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कुछ पुरानी है जो चर्चा के बाद सामने आ गई। घटना ऑस्ट्रेलिया की है और लड़की का नाम ऑरोरा कैसिली बताया गया है। यह घटना उसके साथ तब हुई जब कुछ दिन पहले लड़की के मोबाइल पर एक मैसेज आया और इस मैसेज पर कई चीजें लिखी हुई थीं। लड़की को लगा कि यह मैसेज उसके बैंक की तरफ से भेजा गया है क्योंकि उस मैसेज में लड़की का मोबाइल नंबर भी था। फिर उसके पास फोन भी आया। लड़की को लगा कि यह बैंक का आदमी है। उसने लड़की से कहा कि बैंक खाते में कुछ दिक्कत है और हैकर्स ने बैंक के कुछ ग्राहकों के खातों पर धावा बोला है। ऐसे में उसके खाते में सभी पैसों को दूसरे खाते में ट्रांसफर करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3 : आखिर चांद पर उतरने के बाद क्या करेगा लैंडर और क्या होगा फायदा…
एक झटके में उड़ाए 30 लाख
लड़की को लगा कि यह बात सही बोल रहा है। फिर उधर से जो भी जानकारी मांगी गई, लड़की ने सब मुहैया करा दी। आखिर में वही हुआ जिसका शक था, उसके खाते में मौजूद तीस लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। लड़की को लगा कि यह सिर्फ उसके साथ ही नहीं, कई और ग्राहकों के साथ हो रहा है। क्योंकि उसके पास आए मैसेज में उसके नंबर के अलावा और भी कई लोगों के नंबर लिखे थे। बाद में लड़की ने पुलिस को फोन किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।