Rajasthan Gang war

Rajasthan Gang war: राजस्थान में फिर गैंगवार की घटना, बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना

Rajasthan Gang war: राजस्थान में पिछले काफी समय से अपराध बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में राजस्थान के भरतपुर में एक दिलदहला देने वाली घटना को शायद लोग भूले भी नहीं होंगे कि एक बार फिर गैंगवार (Rajasthan Gang war) की घटना सामने आई है। बता दें भरतपुर शहर में आज दिनदहाड़े इस गैंगवार की घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। बदमाशों ने शहर के बीचोंबीच गोलियों बरसाई। पुलिस के आने तक बदमाश इस घटना को अंजाम देखकर भाग गए। पुलिस ने हमलावरों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में कड़ी नाकाबंदी करवाई है।

हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की हुई हत्या:

पुलिस ने अनुसार यह घटना शाम पांच बजे के करीब की बताई जा रही है। बदमाशों ने इस घटना को शहर के अटलबंध थाना इलाके के हीरा दास चौराहे के पास के पास अंजाम दिया। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और वहां खड़े हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी दनादन फायरिंग की। इससे एक गोली अजय झामरी के सिर में लग गई। इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अजय को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें – Branded Vs Generic Medicine : नाम बदलकर बाजार में बेची जा रही है जेनेरिक दवाएं, ब्रांड के नाम पर वसूला जा रहा पैसा…

बाजार में मच गई अफरातफरी:

भरतपुर में इस घटना से आमजन में काफी भी नज़र आया। राजस्थान में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं कि भरे बाजार में दिनदहाड़े आकर दनादन गोलियों चलाई। इस घटना के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची। इससे बाजार में मौजूद लोगों और व्यापारियों ने कुछ राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों में से एक की पहचान कर ली है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।