Raksha Bandhan 2023 राखियों का त्योहार रक्षा बंधन बस अब कुछ ही दिन में आने वाला है। ऐसे में आज हम आपके लिए लाएं है ज्योतिष शास्त्र से जुड़े वे नियम जिसे आपको जानना जरूरी है। अगर अनजाने में आप इन नियमों का पालन नहीं करते है तो इसके बुरे परिणाम देखने को मिल सकते है। इसलिए इस त्योहार से पहले आपको इन नियमों को जानना जरूरी है।
राखी को संभालकर रखें भाई
शास्त्रों के अनुसार भाई-बहन (Raksha Bandhan 2023) के पवित्र रिश्ते का त्योहार राखी इस बार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा। ऐसे में बहन के हाथों की बांधी हुई राखियां अगर आप के हाथों से उतर भी जाएं तो उन्हें इधर-उधर न रखें बल्कि संभाल कर रखे।
लाल कपड़े में लपेट कर रखें राखी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी का त्योहार (Raksha Bandhan 2023) बीत जाने के बाद इसे संभालकर लाल कपड़े में रख सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति अपनी कीमती चीजें जहां रखता है उस जगह राखी को भी रख सकता है।
पुरानी राखियों को करे नदी में प्रवाहित
बता दें कि हर साल की राखी (Raksha Bandhan 2023) को संभालकर रख लें और अगले साल बहन के नई राखी बांध देने पर पुरानी राखी को गंगा जी या फिर किसी भी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। इससे भाई बहन का अटूट रिश्ता मजबूत बना रहेगा और प्यार बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें- How to Dark Mehndi : मेंहदी है रचाना तो ये 4 तरीके जरूर आजमाना, महीनों नहीं उतरेगा रंग…
खंडित राखी का क्या करें
धार्मिक मान्यता है कि कभी भी टूटी हुई राखी को घर में नहीं रखना चाहिए। इसके लिए खंडित राखी को पेड़ के नीचे या नदी में सिक्के के साथ प्रवाहित कर दें। ध्यान रखें कि यहां पर 1रुपए के सिक्के का प्रयोग ही शुभ माना गया है।ॉ
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, ओटीटी इंडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।