मॉडल ने Playboy के फाउंडर की खोली पोल

OTT INDIA : मशहूर एडल्ट मैगजीन Playboy के फाउंडर ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) अपनी लाइफ स्टाइल के कारण हमेशा विवादों में रहे है. हेफनर दुनिया की सबसे सेंसेशनल मैगजीन ‘प्लेबॉय’ के संस्थापक और प्रधान संस्थापक थे. इनकी मैगजीन के कारण ही इनका दूसरा नाम Playboy पड़ गया. अगर आपको लगता है कि सिर्फ उनकी मैगजीन के कारण ऐसा हुआ तो आप यहां गलत है मैंगजीन के हेफनर ने लाइफस्टाइल भी ऐसी थी कि वो दुनिया की नजरों में एक सेंसेशनल पर्सनैलिटी बन गए. कहते हैं उनके घर में कई मॉडल्स तो केवल उन्हें एंटरटेन करने के लिए रहा करती थी. अब उन्हीं में से एक मॉडल ने उनके मेंशन के डार्क सीक्रेट्स खोले हैं. जिसे जानकर दुनिया काफी ज्यादा हैरान है.
34 वर्षीय कायला कायडेन (Kayla Kayden) ने ह्यूग हेफनर के प्लेबॉय मेंशन को बहुत करीब से देखा है. एक वेबसाइट NudePR.com को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हेफनर की मेंशन में हर कोई बस संबंध बनाने की बाते हुआ करती थी. पूल, लॉबी, किचन मतलब ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां लोग संबंध नहीं बनाया करते थे और जो लोग वहां संबंध बनाने से मना करते थे उन्हें बाहर निकाल दिया जाता और इंडस्ट्री में उन्हें काम के लिए कोई नहीं पूछता था. कायला ने आगे बताया कि मैं और मेरी जैसी कुछ लड़कियां इसलिए मेंशन में ठहर गई क्योंकि हमें लगा कि हमें कोई अमीर आदमी पसंद कर लेगा और उससे हमारी शादी हो जाएंगी.
धोखा देने पर खत्म हो जाता था करियर
इंटरव्यू में कायला कायडेन (Kayla Kayden) ने बताया कि लास वेगास ( Las Vegas ) ट्रिप के दौरान भी मेरी एक साथी उनके दोस्त के साथ संबंध बनाने को मना कर दिया था जिसके बाद उसको ऐसी कीमत चुकानी पड़ी की वह हॉलीवुड से ब्लैकलिस्ट हो गई और उसे मेंशन से भी निकाल दिया गया और दूसरी मॉडल्स को भी यह हिदायत दी गई कि इस अगर कोई इस तरह की कुछ करते हुए पकड़ा गया तो उसे भी यह कीमत चुकाने पड़ेगी. लेकिन इसके बाद जैसे-तैसे मेरा ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) और मेंशन से साल 2013 पीछा छूटा और मैं एडल्ट फिल्म इंस्डट्री में आ गई.
ह भी पढ़े- ‘मैं भी बीजेपी में शामिल हो जाऊं तो हम’- उर्फी जावेद
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।