IND vs PAK Live Updates: एशिया कप 2023 में शनिवार यानी भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत (IND vs PAK Live Updates) पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है। मैच से पहले इस पल्लेकेले बारिश भी हो रही थी। मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान भी बरसात होने की काफी संभावना है। अब टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। चलिए नज़र डालते हैं दोनों टीमों पर एक नज़र…
सूर्यकुमार यादव को नहीं मिला मौका:
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में ईशान किशन को मौका मिला है। जबकि मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के सबसे मजबूत बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर काफी समय बाद टीम में वापस लौट आए हैं। इस मैच में टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली हैं। जबकि बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया हैं। जबकि मोहम्मद शमी को आज के मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया हैं।
यह भी पढ़ें- Asia Cup: पाकिस्तान की इस जोड़ी से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान!, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाया दम
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड प्रदर्शन:
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती हैं। वनडे क्रिकेट इतिहास के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 132 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैचों जीत दर्ज की, जबकि 55 मैचों में भारत को जीत मिली हैं। एशिया कप में दोनों टीमें कई बार आमने-सामने होगी। वनडे एशिया कप में टीम इंडिया को 7 बार जीत मिली है जबकि पांच बार पाकिस्तान की टीम को जीत नसीब हुई हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।