Ind Vs Pak : एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे महामुकाबले में टीम इंडिया बैकफुट पर है। कप्तान रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली भी टीम को मझधार में छोड़कर चलते बने हैं। विराट की पारी का भी (Ind Vs Pak) अंत शाहीन अफरीदी ने अपनी बेहतरीन गेंद से किया। कोहली ने एक जगह खड़े होकर शॉट खेलने की कोशिश की, जिसका खामियाजा भारतीय बल्लेबाज को विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा।
Shaheen Afridi has Rohit Sharma AND Virat Kohli. Castles them both. There is absolutely no doubt about it. Best in the WORLD! 🔥🔥🔥 #PAKvIND #INDvsPAK #AsiaCup #AsiaCup23 #ShaheenAfridi #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/wk4YUVCoig
— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) September 2, 2023
कोहली के उड़े होश
रोहित शर्मा को पवेलियन भेजने के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली को भी क्रीज पर सिर्फ 7 गेंदों तक ही टिकने दिया। अफरीदी की नीचे रहती हुई गेंद (Ind Vs Pak) को कोहली समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी। इस शॉट को खेलते हुए विराट के पैर पूरी तरह से एक जगह जमे हुए दिखाई दिए, जिसका खामियाजा पूर्व भारतीय कप्तान को भुगतना पड़ा। विराट सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित भी सस्ते में चले पवेलियन
विराट कोहली से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा (Ind Vs Pak) को भी शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन की राह दिखाई। रोहित 22 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। रोहित ने शुरुआत अच्छी की थी और वह क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे। हालांकि, हिटमैन अपने इस संयम को ज्यादा देर बनाए नहीं रख सके और अफरीदी के जाल में में फंस गए।
शुभमन गिल्ल भी हुए फ्लॉप
पिछले आईपीएल सीजन में अपने बल्ले से धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल भी बैंटिंग के दौरान जूझते हुए नजर आए। पहली 8 गेंदों में शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद वह लगातार क्रीज पर जूझते नजर आए। अंत में हारिस रऊफ की गेंद पर कट एंड बोल्ड हो गए।
बुमराह-अय्यर की वापसी
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज (Ind Vs Pak) की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। इंजरी से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और वह नंबर चार की पोजीशन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय बाद वनडे टीम में लौटे हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।