LPL Match Fixing: क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं। इसमें अब तक कई क्रिकेटरों के नाम शामिल हो चुके हैं। हर छोटे-बड़े टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग (LPL Match Fixing) का साया बना रहा है। क्रिकेट बुकी क्रिकेटरों को बड़ी रकम का लालच देकर फिक्सिंग के लिए राजी कर लेते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर घरेलू क्रिकेट तक इसका असर देखने को मिलता हैं। टी-20 क्रिकेट के आने के बाद से मैच फिक्सिंग की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं। अब एक बार फिर एक पूर्व क्रिकेटर ने इस खेल को दागदार बना दिया।
फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुआ ये क्रिकेटर:
बता दें हाल ही में सम्पन्न हुए लंका प्रीमियर लीग के इस सीजन में मैच फिक्सिंग की बात सामने आ रही हैं। श्रीलंका की पुलिस ने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके को गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि तीन हफ्ते पहले कोर्ट ने उन पर विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। उनके ऊपर दो खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए मोटी रकम का लालच देने का आरोप लगा हैं। अब उनकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ईशान-हार्दिक ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को दिखाए दिन में तारे, तोड़ा 19 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड
कैरम बॉल के लिए जाने जाते थे सचित्र सेनानायके:
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद उम्दा रहा था। वो अपनी किफायती ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के साथ कैरम बॉल के लिए जाने जाते थे। वर्तमान समय में काफी स्पिनर कैरम बॉल डालते हैं, लेकिन उस समय सिर्फ सचित्र सेनानायके के पास ही ये गेंदबाज़ी कला थी। सेनानायके ने श्रीलंका के लिए साल 2016 तक एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।