India Vs Pakistan : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने उतरेंगे। दोनों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो शहर में रविवार 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें (India Vs Pakistan) 2 सितंबर को एक दूसरे के सामने उतरीं थी, लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया था।
रिजर्व-डे को होगा मैच
आपको बता दें कि दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 10 सितंबर को उतरेंगी। मौसम विभाग की मानें तो इस दिन कोलंबो में बारिश की काफी आशंका है। ऐसे में अगर उस दिन ऐसी बारिश होती है और मैच रद्द हो जाता है तो अगले दिन यानि कि 11 सितंबर को रिजर्व डे को यह मैच कराया जाएगा।
अचानक सामने आ गया बड़ा अपडेट
सुपर-4 में सिर्फ भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के मैच के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है। 11 सितंबर को अगर भारत का मैच रिजर्व डे के दिन पूरा हुआ तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी आ सकती है, क्योंकि उनका अगला ही मैच श्रीलंका के खिलाफ 12 सितंबर को इसी मैदान पर होना है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रेस्ट करने का पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। कोलंबो शहर में अगले दो हफ्ते भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसे देखते हुए ACC ने यह फैसला लिया है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।