AIR INDIA में महिला पर पेशाब का जघन्य कांड

Man Urinate On Woman: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले बिजनेसमैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इससे पहले एयरलाइन ने उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए 30 दिनों के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला के ऊपर नशे में धुत यात्री ने पेशाब कर दिया था. महिला ने इसकी शिकायत टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से की थी. 

कर्नाटक की रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार (4 जनवरी) को मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. महिला ने एयरलाइन को शिकायत भेजी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें एयरलाइन ने 28 दिसंबर को मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद अधिक जानकारी के लिए पीड़िता और एयरलाइन से संपर्क किया गया. 

आरोपी की हुई पहचान

आरोपी की पहचान शेखर मिश्रा के रूप में की गई है. वह मुंबई का रहने वाला बिजनेसमैन है. वह कहां रहता है, इस बारे में भी जानकारी जुटा ली गई है. पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी, रवि कुमार सिंह ने बताया, “महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 510 (नशे में सार्वजनिक जगह पर दुर्व्यवहार) 509 (महिला की मर्यादा का अपमान), 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाने गाना या बजाना), 354 (अपमानित करने की कोशिश) और 23 एयरक्राफ्ट रूल के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

क्रू मेंबर से भी होगी पूछताछ

पुलिस ने फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंबर की भी डिटेल ली है. घटनाक्रम को समझने के लिए उनसे भी पूछताछ की जाएगी. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 वर्षीय शख्स बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहा था. नशे में धुत हालत में वह वाशरूम जाने के लिए उठा था. वह इतना नशे में था कि टॉयलेट में जाने के बजाय उसने पैसेंजर के ऊपर ही पेशाब कर दिया. आरोप है कि महिला ने क्रू से इसकी शिकायत की लेकिन उसे सही रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद उसने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को लेकर पत्र लिखा. इसमें घटना के बारे में बताते हुए कहा था, “लंच के कुछ देर बाद जब लाइट ऑफ हो गई, एक यात्री मेरी सीट के पास आया और चेन खोलकर मेरे ऊपर पेशाब करने लगा. इस दौरान वह पूरे टाइम अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता रहा.”


ये हो सकती है सजा

महिला की शिकायत पर एक्शन लेते हुए एयर इंडिया ने यात्री के ऊपर अगले 30 दिनों के लिए यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, दिल्ली पुलिस की एफआईआर में आरोपी पर जो धाराएं लगाई गई हैं, उनमें अगर वह दोषी पाया जाता है तो तीन साल तक की जेल हो सकती है.

यह भी पढ़े- दिल्ली : कैसे बुक करे दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड का टिकट ?

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।