Who is Hardeep Singh Nijjar Canada PM Justin trudeau gave statement against India

Hardeep Singh Nijjar : कौन है हरदीप सिंह निज्जर जिसके समर्थन में कनेडियन पीएम ने भारत के खिलाफ दिया ऐसा बयान…

Hardeep Singh Nijjar : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा बौखला गया है। कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने अपने देश से शीर्ष भारतीय राजनयिक को बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, कनाडा ने आरोप लगाया गया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल जून महीने में कनाडा के सरे शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सरे के एक गुरुद्वारे की पार्किंग में दो युवकों ने निज्जर को गोली मारी थी। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कौन है? जिसकी वजह से कनाडा ने बेतुका बयान दिया है। आइए जानते हैं हरदीप सिंह निज्जर के बारे में…

मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल निज्जर

हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। भारत में हिंसा और क्राइम के कई केसों में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे वांटेड आतंकी की लिस्ट में डाला गया था। हरदीप निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का चीफ था। वह मूल रूप से पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट के नजदीकी गांव भारसिंहपुर का रहने वाला था और लंबे समय से कनाडा में रह रहा था।

एनआइए ने पंजाब में दी थी दबिश

हरदीप निज्जर की मौत से पहले एनआइए ने निज्जर के संगठन के करीबियों पर शिकंजा कसने के लिए पंजाब में कई जिलों में दबिश दी थी। यह दबिश एनआइए को मिले इस इनपुट के बाद दी गई थी कि केटीएफ के लिए फंड जुटाने के अलावा सीमा पार से हथियार और नशा तस्करी में केटीएफ से जुड़े लोग सक्रिय हैं।

पंजाब में टारगेट किलिंग करवाता था निज्जर

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) पंजाब में टारगेट किलिंग करवाता था। इसके अलावा निज्जर अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा में भारतीय मिशनों के बाहर भारत विरोधी प्रदर्शनों का आयोजन करता था, इन प्रदर्शनों में वो भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा और झूठ फैलाता था। एनआईए ने हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

निज्जर 1990 से पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को वांछित व विदेश में बैठ कर देश व पंजाब का माहौल खराब कर रहे दो बड़े आतंकियों की दो महीनों में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। हालांकि, इन हत्याओं के पीछे कौन है यह साफ नहीं हो पाया है। आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की लाहौर में हत्या कर दी गई थी। पंजवड़ को जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी में घुसकर गोलियां मारी गईं।

पंजवड़ साल 1990 से पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था। वह वहां मलिक सरदार सिंह के नाम से रह रहा था। परमजीत सिंह पंजवड़ पंजाब में तरनतारन जिले में झब्बाल थाने के तहत गांव पंजवार के रहने वाले था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020 में नौ आतंकियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें परमजीत सिंह पंजवड़ का नाम आठवें नंबर पर था। दूसरी हत्या कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हुई है। उसे भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है।

2020 में जारी की गई आतंकियों की लिस्ट में निज्जर

निज्जर को 2020 में जारी की गई आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया गया था। इन दोनों के अलावा कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के अवतार सिंह खांडा की मौत हो गई थी। अवतार सिंह खंडा केएलएफ का ब्रिटेन में चीफ था। खंडा ब्लड कैंसर से पीड़ित था। वारिस पंजाब दे और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पंजाब में स्थापित करने में खांडा अहम भूमिका निभा रहा था।

इसी तरह गत वर्ष पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के सहयोग से ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार भेजकर कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा की लाहौर में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें – Nipah Virus : केरल में तेजी से फैल रहा निपाह वायरस, मरीजों की संख्या पहुंची 352, हाई अलर्ट मोड पर राज्य सरकार…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।