What is India Canada Dispute Understand in 10 points

India Canada Dispute : भारत और कनाडा के बीच क्यों चल रहा है विवाद, 10 प्वाइंट्स में समझिए पूरा मामला…

India Canada Dispute : पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव का रहने वाला हरदीप सिंह निज्जर कनाडा के सरे मे रहता था। नज्जर भारत के मोस्ट वांटेड आंतकवादियों की लिस्ट में शामिल था। उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। बता दें कि कनाडा के सरे में ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के सामने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आइए कुछ प्वाइंट्स में समझते है कि अब तक क्या-क्या हुआ।

  • निज्जर की हत्या को लेकर कनेडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा कि हरदीप सिंह निज्जर जो खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र देश के निर्माण के लिए अभियान चलाने वाले एक अलगाववादी नेता थे, उनकी 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि इस हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। निज्जर की हत्या का आरोप लगाते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा सरकार इस मामले में किसी अन्य देशों की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं करेगी।
  • पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों (India Canada Dispute) में खटास पड़ती हुई साफ दिखाई दे रही है। भारत सरकार ने कनाडा सरकार के लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं कनाडा सरकार ने भारत के राजनायिक को निष्कासित कर दिया है। इसके जवाब में भारत सरकार ने भी कनाडा के राजनयिक को बर्खास्त करते हुए पांच दिनों में देश छोड़ने का आदेश दिया है।
  • मामले की गंभीरता को समझते हुए दुनियाभर के कई बड़े नेताओं ने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइजन ने भी इस मामले में चिंता व्यक्त की है। अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट में इस बात का साफ खुलासा किया गया है कि जो बाइडन इस विषय पर चिंतित है।
  • इस विवाद को लेकर भारत में पक्ष और विपक्ष एकसाथ खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर एक पोस्ट में कहा कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई समझौता रहित होनी चाहिए, खासकर जब आतंकवाद भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता के लिए खतरा हो।
  • भारत और कनाडा के राजनयिक संकट पर ब्रिटेन ने भी बयान दिया है। ब्रिटेन ने कहा है कि वो नई दिल्ली के साथ अपनी व्यापार वार्ता को जारी रखेगा। ब्रिटेन के एक प्रवक्ता ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को ‘गंभीर’ बताया था। ब्रिटिश प्रवक्ता ने कहा था कि हम कनाडा के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।
  • हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर आरोप लगाने के बाद निज्जर के बेटे का भी बयान आया है। निज्जर के बेटे का नाम बलराज निज्जर है। बलराज निज्जर ने इस मामले पर कहा कि उनका परिवार पीएम जस्टिन ट्रूडो को धन्यवाद देता है कि उन्होंने इस मुद्दे को तीन महीने बाद उठाया।
  • इस मामले में कनाडा के विपक्षी नेता भी पीएम जस्टिन ट्रूडो पर तंज कसते हुए नजर आए। कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने पीएम जस्टिन ट्रूडो को सभी तथ्यों के साथ सफाई देने की नसीहत दे डाली। पोइलिवरे ने कहा कि हमें सभी संभावित सबूतों को जानने की जरूरत है ताकि कनाडा के लोग उस पर निर्णय ले सकें।
  • दोनों देशों के इस विवाद (India Canada Dispute) को ऑस्ट्रेलिया ने भी चिंताजनक बताया। ऑस्ट्रेलिया ने कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप पर कहा कि यह ‘बेहद चिंतित’ करने वाला विषय है।
  • इस मामले में कनाडा की विदेश मंत्री मेलीन जोली ने इस विवाद को परेशान करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि किसी कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार के एजेंटों के शामिल होने का आरोप परेशान करने वाला है।
  • इस मामले को लेकर कनाडा के पत्रकार मिलेवस्की टेरी ने भी अपनी राय दी है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पीएम ट्रूडो ने जो दावा किया है अगर वह सही साबित नहीं होता है तो उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले से जुड़े तथ्य सामने आ पाएंगे।

य़ह भी पढ़ें  – Hardeep Singh Nijjar : कौन है हरदीप सिंह निज्जर जिसके समर्थन में कनेडियन पीएम ने भारत के खिलाफ दिया ऐसा बयान…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।