सीकर रोड दुर्धटना में 8 की मौत

Sikar : सीकर जिले में नए साल पर हुए भयानक सड़क हादसे में दो परिवारों के 12 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को एक ही परिवार के 8 सदस्यों की अर्थियां एक साथ उठीं. वहीं घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है और एक साथ 8 अर्थियां देखकर पूरा गांव सदमे में चला गया.

बोरवेल मशीन में जा घुसी पिकअप
राजस्थान में नए साल पर रविवार को सीकर जिले से एक दुखद खबर आई जहां पलसाना रोड स्थित माजी साहब की ढाणी के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे ने दो परिवारों के 12 लोगों की जिंदगी छीन ली. दरअसल जयपुर के सामोद का रहने वाला एक परिवार नए साल पर अपनी कुलदेवी के मंदिर दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर ट्रक में जा घुसी. बताया जा रहा है कि हादसे में 2 सगे भाईयों का पूरा परिवार बिखर गया. हादसे में मृत हुए 12 लोगों में से एक गांव 9 लोग शामिल थे जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्यों की अर्थियां सोमवार को एक साथ उठीं. वहीं घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है और एक साथ 8 अर्थियां देखकर पूरा गांव सदमे में चला गया और हर किसी की आंख के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना जाहिर की है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की. गहलोत ने कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. वहीं हादसे के बाद सरकार की ओर से सहायता का ऐलान किया गया. जानकारी के मुताबिक मृतकों के आश्रित 4 परिवारों को सीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख की सहायता दी जाएगी.
जयपुर के सामोद के रहने वाले कैलाशचंद और सुवालाल का परिवार 1 जनवरी पर कुलदेवी जीण माता के दर्शन कर अपने नए वाहन से घर लौट रहे थे तभी सीकर में खण्डेला पलसाना सड़क मार्ग पर उनकी गाड़ी ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर बोरवेल मशीन में जा घुसी. पिकअप ने बाइक सवार को भी काफी दूर तक घसीटा और घटना के बाद आसपास चीख-पुकार मच गई जिसे सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित लोगों को बचाने की कोशिश में लग गए. 
एक साथ गांव में 8 अर्थियां
हादसे में कैलाशचंद के दो बेटे विजय और अजय, बेटी रेखा, विजय की पत्नी राधा समेत सुवालाल की दोनों बहू पूनम और अनुराधा, पोता आरव और पोती निक्कू के साथ पड़ोसी अरविंद की मौत हो गई.