IND vs AUS Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार यानी आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। मोहाली के आईएस ब्रिंदा क्रिकेट स्टेडियम में हमेशा ही बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला है। ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक जबरदस्त टक्कर (IND vs AUS Preview) देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों कई युवा चहेरे हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11…
मोहाली में 4 साल बाद वनडे मुकाबला:
बता दें इस मैदान पर करीब चार साल के बाद कोई वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान यहां टी-20 और आईपीएल मैच में खेले जा चुके हैं। मोहाली में आखिरी वनडे मैच 10 मार्च 2019 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। इस बार एक बार फिर कंगारू टीम जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगा देगी। लेकिन दूसरी तरफ टीम इंडिया भी अपने युवा खिलाड़ियों के साथ टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें…
क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट:
मोहाली के आईएस ब्रिंदा क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाज़ों के लिए काफी आसान काम रहता है। यहां स्पिनर्स से ज्यादा तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती हैं। मैच के शुरू में पिच से तेज़ गेंदबाज़ को स्विंग और गति मिलती हैं। इस मैच में टॉस मैच में अहम रोल अदा करेगा। टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान यहां पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, सीनियर खिलाड़ियों को फिर दिया आराम
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।