Canadian Opposition leader Pierre Poilievre supports canadian Hindus on India Canada Relations

India Canada Relations : हमारे देश में हिंदुओ का हर हिस्से में योगदान, आतंकी पन्नू को कनाडा के नेता परिपक्ष ने दिया करारा जवाब…

India Canada Relations : आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद जब से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया है तब से ही दोनों देशों के बीच दोस्ती के रिश्ते में दरार आ गई है। जहां एक तरफ भारत इस आरोप को गलत ठहरा रहा है वहीं दूसरी तरफ कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी इन आरोपों को सिद्ध करने के लिए कोई सबूत नहीं दे पाएं हैं।

लगातार हो रही बयानबाजी

दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों (India Canada Relations) के बीच आतंकवादी माहौल खराब करने के लिए तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे है। इस दौरान सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरुपतवंत सिहं पन्नू ने एक वीडियो में कनाडा के हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी।

इस वीडियो का जवाब देते हुए कनाडा के विपक्ष के नेता पियरे पोईलिवरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कनाडाई को निडर होकर जीने का हक है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में कनाडा के हिंदुओ को टॉरगेट करते हुए उन्हें धमकाया जा रहा है। रूढ़िवादी हमारे हिंदू पड़ोसियों और दोस्तों के खिलाफ इन टिप्पणियों की निंदा करते हैं। हिंदुओं ने हमारे देश के हर हिस्से में अमूल्य योगदान दिया है और उनका यहां हमेशा स्वागत किया जाएगा।

आप यहां रहने के हकदार है

कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने हिंदओं को खास संदेश दिया है। उन्होंने हिंदुओं से कहा कि यह आपका अपना घर है, आप यहां रहने के हकदार है। अगर कोई भी आपको यहां से जाने के लिए कहता है तो यह हमारे मूल्यों को नहीं दर्शाता है। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई है कि दोनों ही देशों ने एक दूसरे देशों के राजनायिक को निष्कासित कर दिया है।

तुम्हारा घर भारत है कनाडा छोड़ो

इससे पहले सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कनाडा में रह रहे हिंदुओं (India Canada Relations) को धमकी दे डाली थी। गुरुपतवंत ने कहा था कि ‘भारतीय मूल के हिंदुओं, तुम्हारा घर भारत है। कनाडा छोड़ो, भारत जाओ। तुम लोग न केवल भारत का समर्थन करते हो बल्कि तुमने खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें – India Canada Row : भारत से रिश्ते बिगाड़ने के बाद कनाडा को हो सकता है भारी नुकसान, जानें कितना पड़ेगा असर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।