Vande Bharat Express Train: आज से एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सड़क मार्ग और रेलमार्ग काफी तेज़ी के साथ बढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार में पिछले 10 सालों में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। अब एक बार फिर देश को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है। जी हां, रविवार यानी आज से देश के 9 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) शुरू हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू:
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का रेलमार्ग काफी तेज़ी के साथ फ़ैल रहा है। आधुनिक ट्रेनों की संख्या भी देश में काफी अधिक हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात का नाम शामिल हैं।
गुजरात को मिली इस ट्रेन की सौगात:
बता दें पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। ये ट्रेन जामनगर से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों के लिए समय की काफी बचत होगी। इस ट्रेन से चार से साढ़े चार घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकेगा। वैसे सामान्य तौर पर यहां के सफर के लिए 7-8 घंटे देने पड़ते है। यह ट्रेन जामनगर से राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर वीरमगाम होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी।
New Vande Bharat trains will improve connectivity across the country. pic.twitter.com/Buj1AsoY9Q
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2023
जयपुर से उदयपुर के लिए वंदे भारत:
बता दें पीएम मोदी ने हर राज्य को महत्व देते हुए राजस्थान को भी एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। ये वंदे भारत ट्रेन गुलाबी नगरी को झीलों की नगरी से जोड़ेगी। इस वंदे भारत का रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर उदयपुर से रवाना होगी और दोपहर 1.50 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें – NIA : खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून की संपत्ति जब्त, एनआईए ने की कार्रवाई…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।