Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी के बाद जयपुर में जीत का प्लान तैयार करेंगे शाह और जेपी नड्डा, कांग्रेस में मची खलबली!

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए पूरी ताकत लगा दी है। दो दिन पहले पीएम मोदी की जयपुर (Rajasthan Election 2023) में बड़ी जनसभा हुई थी। उसके बाद अब बुधवार यानी आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान चुनाव पर पूरी निगाहें रखेंगे। ऐसे में कांग्रेस की चिंता बढ़ सकती है।

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक:

सूत्रों की मानें तो इस दौरे के दौरान बीजेपी के दोनों बड़े नेता पार्टी की कई सारी बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा होगी। चुनाव से संबंधित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। इसके अलावा इन दोनों नेताओं की संघ के नेताओं के साथ बैठक भी बड़ी बैठक हो सकती है। कयास लगाए जा रहे है कि बैठक में विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे और चुनाव में संघ की भूमिका को लेकर चर्चा होगी।

पीएम मोदी की जनसभा के बाद ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण:

बता दें जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी की इससे पहले जयपुर में बड़ी जनसभा हुई थी। उस जनसभा के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भाषण ना होने से कई तरह की राजनीतिक बातें सुनने को मिल रही है। लेकिन शाह और नड्डा की जोड़ी इस बार भाजपा को सत्ता वापसी में प्रमुख भूमिका निभा सकती है। भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पीएम मोदी की सभा का आयोजन हुआ। PM मोदी की इस रैली का फीडबैक भी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह लेंगे।

जल्द जारी हो सकती है भाजपा की लिस्ट:

बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। पीएम मोदी की जनसभा के ठीक दो दिन बाद गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का जयपुर दौरा बहुत मायने रखता है, कयास ये भी लग रहे हैं कि बीजेपी राजस्थान में भी जल्द बीजेपी अपने उम्मीदवारों को लिस्ट जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें – Happiest City to Live : कानपुर देश का सबसे खुशमिजाजी शहर, वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, देंखे पूरी लिस्ट…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।