Culprit of Ujjain Rape Case News injured during escaping from police

Ujjain Rape Case News : मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाला मुख्य आरोपी भागने के दौरान हुआ घायल, पढ़ें पूरी खबर…

Ujjain Rape Case News: मध्यप्रदेश में एक मासूम बच्ची से बलात्कार की खबर ने पूरे देश को एक बार फिर शर्मिंदा कर दिया है। पुलिस लगातार इस जघन्य अपराध की जांच में लगी हुई है। इस दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत के दौरान मुख्य आरोपित ने भागने की कोशिश की। इस दौरान मुख्य आरोपित घायल हो गया है।

आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा: सूत्र
  • -पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी एक ऑटोचालक बताया जा रहा है।
  • बच्ची की 6 लोगों से अलग-अलग जगह मुलाकात हुई थी।
  • इसमें से 4 ऑटो चालक और दो राहगीर थे।
  • तीन ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद एक चौथे ऑटो चालक तक पुलिस पहुंची। जिसने इस पूरी घटना के बाद अपने ऑटो के अंदर के सबूतों से छेड़छाड़ करना पाया गया। इतना ही नहीं उसने अपने ऑटो के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की थी।
  • आरोपी ऑटो चालक का फोन भी पिछले 24 घंटे से स्विच ऑफ था। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है।
पुलिस बोली गिरने ले लगी है चोट

इस मामले की जांच कर रहे (Ujjain Rape Case News) इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आज हम क्राइम सीन को रीक्रिएट करने और लड़की द्वारा पहने गए कपड़े बरामद करने के लिए मौके पर पहुंचे। जहां पर आरोपित मौका पाकर भागने लगा। इसके बाद जब पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया। इस दौरान वह गिर गया और उसके हाथ और पैर में चोट आ गई है।

क्या था पूरा मामला?

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने इस केस पर पूरी नजर रखी थी। पुलिस कप्तान ने बताया, उज्जैन की थाना महाकाल पुलिस को 25 सितंबर के दिन एक नाबालिग बच्ची के लावारिस हालात में भटकने की सूचना मिली थी। उसे फौरन अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराया गया। चूंकि बच्ची यह बता पाने में सक्षम नहीं थी कि वह कहां की रहने वाली है, इसलिए चाइल्ड काउंसलर को बुलाया गया। तब कहीं कुछ जानकारी मिल सकी।

इसके बाद  जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई। जिसके बाद संवेदनशील इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। फुटेज के आधार पर एक ऑटो चालक को हिरासत में लिया गया। छानबीन करने पर उसकी ऑटो में खून के निशान थे और पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि घटना की तारीख को बच्ची के साथ था।

यह भी पढ़ें – Kanpur Crime News : गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर बॉय़फ्रेंड ने किया ऐसा काम कि उड़ गए सबके होश, जानें क्या है पूरा मामला..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।