Crime News

Crime News: ट्रेन के सामने सेल्फी लेना युवक को पड़ा भारी, हुआ ये बुरा हाल

Crime News: सोशल मीडिया के जमाने में लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने के चक्कर में इस कदर पागल हो जाते हैं कि कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है। वहीं कई बार बड़े हादसे (Crime News) का शिकार हो जाते हैं। अब एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला सामने आया है। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक चलती ट्रेन के सामने से सेल्फी लेने के चक्कर में बड़े हादसे का शिकार हो गया।

ट्रेन के नजदीक सेल्फी लेना पड़ा भारी:

बता दें यह मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का बताया जा रहा है। जहां युवक सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के चक्कर में बड़े हादसे का शिकार हुआ। युवक ट्रेन के नजदीक सेल्फी ले रहा था। इस दौरान ट्रेन से टक्कर लगने से वह दूर जाकर गिर पड़ा। ट्रेन की टक्कर से युवक को गंभीर चोट लगी है और उसे हॉस्पिटल में में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं।

लड़के की हालत बेहद गंभीर:

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र का मामला बताया जा रहा हैं। पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की पटरियों के पास तीन लड़के सेल्फी लेने के लिए गए थे। जिसमें एक युवक ट्रेन के सामने से सेल्फी लेने के चक्कर में उसकी चपेट में आ गया। उसके सिर में चोट लगी है। उसके साथी इस घटना के बाद वहां से भाग गए।

भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही थी ट्रेन:

बता दें यह ट्रेन भीलवाड़ा से अजमेर की तरफ जा रही थी। उस लड़के को देख लोको पायलट ने तेजी से हॉर्न भी बजाया लेकिन वो युवक वहां से नहीं हटा। इसके बाद वो दूर जाकर गिरा। अभी उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – Kanpur Crime News : गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर बॉय़फ्रेंड ने किया ऐसा काम कि उड़ गए सबके होश, जानें क्या है पूरा मामला..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।