PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर रहे। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी की जनसभा (PM Modi in Rajasthan) से भाजपा के पक्ष में काफी माहौल बनता दिखाई दे रहा हैं। पीएम मोदी सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचे हैं, जहां सांवरिया सेठ के दर्शन किए। इसके अलावा पीएम मोदी 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बता दें इससे पहले पीएम मोदी की जयपुर में बड़ी जनसभा हुई थी।
प्रदेश में भाजपा बनाएगी सरकार: प्रधानमंत्री मोदी
राजस्थान में भाजपा इस बार सत्ता वापसी के लिए पूरा दमखम लगा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को हुई इस जनसभा में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ”प्रदेश के सीएम खुद ही मान चुके हैं कि उनकी सरकार जाने वाली हैं। गहलोत कह रह हैं कि भाजपा सरकार बने तो हमारी योजनाएं बंद ना की जाएं. पीएम ने कहा कि हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, उनमें और सुधार करेंगे।”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने राजस्थान को 7000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी।#मोदीमय_राजस्थान pic.twitter.com/mXFZWa4dCm
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 2, 2023
कांग्रेस ने राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी: पीएम मोदी
करीब सात दिनों के बाद पीएम मोदी का यह लगातार दूसरा राजस्थान दौरा है। पीएम मोदी ने सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार और उनके मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ‘’सीएम गहलोत राज्य में अपनी सीट सुरक्षित करने में लगे थे और उनकी पार्टी उनकी सीट छीनने में लगी थी। कांग्रेस ने राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
राजस्थान को मिली 7 हजार करोड़ रुपए की सौगात:
बता दें राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखी है। पीएम मोदी की सोमवार को मेवाड़ की धरा (चित्तौड़गढ़) में बड़ी जनसभा हुई। पीएम मोदी ने पहले सांवलिया सेठ मंदिर पूजा अर्चना कर श्री सांवलिया जी का आशीर्वाद लिया। उसके बाद मेला ग्राउंड में 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास कर राजस्थानवासियों को सौगात दी।
कुछ ऐसी है मेवाड़ की सियासत:
बता दें उदयपुर और आसपास के जिलों को मेवाड़ के रूप में जाना जाता है। मेवाड़ में बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिले शामिल है। इस क्षेत्र में हमेशा से ही भाजपा का दबदबा रहा है। लेकिन पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस ने बढ़त बना ली और उसके दम पर सरकार बनाने में कामयाब रही। लेकिन इस बार पीएम मोदी की इस जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़ ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।